Kick EV Smassh: भारतीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा है तहलका, लड़कियों को आएगा खूब पसंद

Kick EV Smassh का शानदार e-Scooter जल्द ही तहलका मचाने भारतीय बाजार में आ रहा है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी दावा कर रही है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी रेंज देगा। कंपनी इसकी खरीदारी पर पूरे 5 साल की वारंटी देगी। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स:

Kick EV Smassh की पॉवरफुल बैटरी

Kick EV Smassh के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार बैटरी देखने को मिलेगी। ये बैटरी लिथियम आयन बैट्री पैक है। एक बार चार्ज करने के बाद ये e-स्कूटर 160 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। इसके अलावा इस e-स्कूटर में 5 KW की शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड है 75 किलोमीटर प्रति घंटा। बैटरी फुल चार्ज होने में 3:50 घंटे का समय लगता है। 

कंपनी ने रखा है ग्राहकों के कंफर्ट का ख्याल

Kick EV Smassh के निर्माण के समय कई तरह के कंफर्टेबल फीचर्स कंपनी ने इसमें दिए हैं। इन फीचर्स की वजह से ग्राहक इसके प्रति और भी आकर्षित होंगे। इन फीचर्स में शामिल है क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेल लैंप, एलइडी हेडलैंप, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलीस्कोप सस्पेंशन  और 150 किलोग्राम तक लोडिंग की कैपेसिटी। 

Kick EV Smassh के सेफ्टी फीचर्स

Kick EV का नया e-Scooter ग्राहकों की सेफ्टी को देखते हुए बनाया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें कंपनी ने कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें कनेक्टेड मोबाइल एप, जीपीएस सपोर्ट और टेलीमेटिक्स जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

क्या होगी भारतीय बाजार में Kick EV Smassh की कीमत?

Kick EV Smassh की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। 2024 के मई महीने से ये खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी की योजना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.3 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश किया जाएगा।