Mahindra Bolero की होगी भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानिए फीचर्स की डिटेल्स

महिंद्रा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक जाना पहचाना नाम है, इसके व्हीकल काफी भरोसेमंद होते हैं, यही वजह है कि आज भी भारत में लाखों लोग महिंद्रा ब्रांड के फोर व्हीलर को पसंद करते हैं। महिंद्रा बोलेरो काफी लोकप्रिय है, जिसका नया वेरिएंट हाल ही में पेश किया गया है। जल्द ही ये मार्केट में हमें देखने को मिल सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार ये 7 सीटर बोलेरो होगी, जिसमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं–

Mahindra Bolero के आधुनिक फीचर्स

महिंद्रा की नई बोलेरो में कई तरह के आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ स्टीयरिंग एयर कंडीशनर, क्रूज कंट्रोल, ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग जैसे कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस 7 सीटर गाड़ी में आपकी बड़ी फैमिली बड़ी आराम से बैठकर यात्रा कर सकती है। 

इंजन और माइलेज

इंजन और माइलेज की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का दमदार इंजन दिया जाएगा। ये डीजल इंजन होगा। महिंद्रा की नई बोलेरो 16 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। इस इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। ये गाड़ी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होने वाली है। 

क्या होगी कीमत? 

Mahindra Bolero का नया वेरिएंट जल्द ही भारतीय बाजार में बेचा जाएगाह।  इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है। ये इसकी बेस वेरिएंट की कीमत होगी। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 15 लाख रुपए तक एक्स शोरूम जा सकती है। ये गाड़ी काफी शानदार होने वाली है, जो आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा सकती है।