Tata Punch भारत में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों में से एक है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप कुछ डाउन पेमेंट करके इसे आसान EMI पर ले सकते हैं। आपको बता दे इसका X-Showroom प्राइस शुरू होता है 6.13 लाख रुपये से। वेरिएंट के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ-साथ फाइव स्टार की रेटिंग भी देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं इसके EMI प्लान की पूरी डिटेल्स–
Tata Punch का EMI ऑफर
आज हम आपको Tata Punch के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट ऑप्शन के तहत बेचे जाने वाले मॉडल एडवेंचर मैनुअल और एडवेंचर रिदम मैनुअल के EMI ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। टाटा पंच के एडवेंचर मैन्युअल वेरिएंट का X-Showroom प्राइस है 7 लाख रुपए और इसका ऑन रोड प्राइस है 7.78 लाख रुपये। इसे खरीदने के लिए आपको मात्र एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी की रकम आपको 9% की सालाना ब्याज दर के हिसाब से चुकानी होगी। इसके लिए आपको 5 साल की ईएमआई लेनी होगी। इसके लिए हर महीने आपको 14,261 रुपए की ईएमआई देनी होगी। इस तरह से देखा जाए पूरे 5 साल में आपको 1.69 लाख रुपए का ब्याज भी देना पड़ेगा।
Tata Punch रिदम मैनुअल का EMI ऑफर
टाटा पंच की इस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस है 7.35 लाख रुपये और इसका ऑन रोड प्राइस है 8.26 लाख रुपये। अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो आप मात्र 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके इसे 5 साल की ईएमआई पर ले सकते हैं। इसके लिए आपके पूरे 5 साल में 1.78 लाख रुपए का ब्याज देना पड़ेगा और हर महीने 1571 रुपए की ईएमआई देनी पड़ेगी। अधिक जानकारी के लिए आपके नजदीकी शोरूम में जाकर कांटेक्ट करना चाहिए।