Maruti Suzuki Desire के अपडेटेड मॉडल का इंतजार लोगों को लंबे समय से है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले डिजायर मॉडल में बहुत से फर्स्ट क्लास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये एक अपडेटेड मॉडल होगा। मारुती सुज़ुकी डिजायर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे ये पता चलता है कि अपडेटेड वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे चेंजेस किए गए हैं। आईए जानते हैं क्या होंगे संभावित फीचर्स?
Maruti Suzuki Desire के अपडेटेड वर्जन का दमदार इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाली Maruti Suzuki Desire के अपडेटेड मॉडल में नया Z-सीरीज का 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पेरेटेड थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन की 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 108 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
माइलेज भी होगा दमदार
कंपनी ने ग्राहकों के लिए Maruti Suzuki Desire मॉडल में फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों का इस्तेमाल किया है। ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि डिजायर का ये अपडेटेड मॉडल माइलेज के मामले में भी काफी अच्छा होगा।
Maruti Suzuki Desire के अपडेटेड फीचर्स
आने वाली मारुति सुजुकी डिजायर का फ्रंट लुक बदला हो सकता है। इसमें आपको नए ग्रिल, नए तरह की हेडलाइट्स और डीआरएल देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इस फेसलिफ्ट के बीच में सुजुकी की बैजिंग, नए डिजाइन की ब्लैक फिनिश्ड डुअल स्पोक एलॉय व्हील, चौड़े एयर इनटेक, बेहतर रियर लुक और अपडेटेड बम्फर भी मिल सकता है।
कैसा होगा इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में नया डैशबोर्ड मौजूद हो सकता है और इसमें आपको एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेडअप डिस्प्ले, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयर बैग्स जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी टीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से फीचर्स के बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। आने वाले समय में कंपनी इसकी पुष्टि कर सकती है।
क्या होगी संभावित कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली डिजायर फेसलिफ्ट का मुकाबला अमेज फेसलिफ्ट से हो सकता है। अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर इस साल के फेस्टिवल सीजन तक लांच की जा सकती है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से कम हो सकती है।