Maruti Suzuki Jimny Booking: भारत में जल्द ही मारुति जिमनी लॉन्च होने वाली है। भारत में इसकी शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है। मात्र 7 दिनों में कई हजार यूनिट बुकिंग हुई है। यह खबर जल्दी से लोगों के बीच पसंदीदा बन गई है। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी जिम्नी में ये बात सामने आई है। जल्द ही इसकी कीमत का ऐलान होगा और फिर इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
मारुति सुजुकी जिम्नी ने लॉन्च से पहले ही धमाल मचा दिया है, और महिंद्रा थार को बड़ी चुनौती दे दी है। ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी की 5000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई। आप 5 डोर वाली जिम्नी को नेक्सा डीलरशिप पर 25,000 रुपये का टोकन देकर बुक कर सकते हैं। इसमें आपको एक्सपेक्टेड लुक और फीचर्स की पूरी जानकारी मिलेगी।
मारुति सुजुकी जिमनी की एडवांस बुकिंग (Maruti Suzuki Jimny Booking)
मारुति सुजुकी जिम्नी का लॉन्च अगले महीने, फरवरी 2023 में हो सकता है। इसकी संभावित कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यहां Zeta और Alpha जैसे वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे। हाल ही में महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इसलिए जिम्नी ठार के साथ टक्कर में आ सकती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन है, जिसमें idle start/stop फंक्शन भी है। यह ऑफ-रोड एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इसका इंजन 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। जिम्नी में सुजुकी की AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी है, और माना जाता है कि इसकी माइलेज अन्य ऑफ-रोड एसयूवी से बेहतर होगी।
क्या है मारुति जिम्नी की खासियत?
मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर और ऊंचाई 1.72 मीटर है। इसका व्हीलबेस 2590mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। यह एसयूवी ऑटोमैटिक हेडलैंप फोल्डेबल साइड मिरर्स, हेडलैंप वॉशर, एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल और फॉग लैंप्स के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील्ज, डार्क ग्रीन ग्लास, और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम भी हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट जैसी बहुत सारी विशेषताएं हैं।