Maruti Suzuki कंपनी की तरफ से ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया गया है। अचानक ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है और ये बढ़ी हुई कीमत 10 अप्रैल 2024 से लागू भी हो चुकी हैं। ग्राहक कुछ सोच पाते उससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। जानिए अब आपको ये कारें खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी
Maruti Suzuki की ग्रैंड विटारा और स्विफ्ट हुई महंगी
Maruti Suzuki कंपनी की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि ग्रैंड विटारा की कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत अब बढ़ा दी गई है। ग्रैंड विटारा सिग्मा की कीमतों में ₹19,000 की बढ़ोतरी की गई है। वही स्विफ्ट की बात करें तो ये ₹25000 तक महंगी हो गई है।
सेगमेंट में फेमस हैं स्विफ्ट और विटारा
Maruti Suzuki कंपनी की ये दोनों कारें सेगमेंट में काफी फेमस है। मार्च के महीने की बात की जाए तो पिछले महीने स्विफ्ट की कुल 15728 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वही ग्रैंड विटारा के कुल 11232 यूनिट कंपनी ने बेचे थे। इनके फीचर्स और माइलेज काफी दमदार हैं।
क्या है कीमतें
मारुति स्विफ्ट के इस समय मार्केट में कुछ चार वेरिएंट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत की शुरुआत होती है 5.99 लाख रुपए से 9.02 लाख तक। इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
वही बात करें ग्रैंड विटारा की तो इस समय मार्केट में कुल 6 वेरिएंट्स मौजूद हैं इसकी कीमत की शुरुआत होती है 10.80 लाख रुपए से। इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
क्यों बढ़ाई गई कीमतें
आपको बता दे की जनवरी 2024 में कंपनी की तरफ से कमोडिटी प्राइस और कास्टिंग का हवाला दिया गया और कार की कीमतों में 0.45% का इजाफा किया गया। इस समय कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बाद काफी हद तक कीमतों को पहले जैसे रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मार्केट की कंडीशन देखते हुए अब कीमतों को बढ़ाना पड़ेगा।