फोर व्हीलर खरीदना हर व्यक्ति का सपना है लेकिन कम बजट की वजह से बहुत लोगों की हिम्मत नहीं हो पाती इसे खरीदने की। जबसे Maruti Swift 2024 के 4th जेनरेशन वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है ये काफी लोकप्रिय हो चुका है क्योंकि इसमें बहुत से शानदार फीचर्स दिये गए हैं। इसकी शानदार डिजाइन लोगों को आकर्षित कर रही है। अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 1 लाख का डाउन पेमेंट देकर इसे आसानी से ईएमआई पर ले सकते हैं। आईए जानते हैं इसके फाइनेंसिंग ऑफर के बारे में:
Maruti Swift 2024 का इंजन और परफॉर्मेंस
Maruti Swift 2024 में Z12E का इंजन दिया गया है। इसमे आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर से 25.75 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 82 Bhp के पावर पर 112nm का टॉर्क का जनरेट कर सकता है।
क्या है फाइनेंसिंग स्कीम
Maruti Swift 2024 की फाइनेंसिंग स्कीम के बारे में बात करें तो आप अगर इसके बेस LXI MT को खरीदेंगे तो इसका X शोरूम प्राइस है 6.49 लाख रुपए। ऑन रोड पर ये कार आपको 7,31,069 रुपये की पड़ेगी। इसे फाइनेंस पर खरीदने के लिए एक लाख रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी 6.31 लाख रुपए के लिए आपको फाइनेंस कराना होगा। आपका लोन 5 साल के लिए होगा, जिस पर 9.8% की वार्षिक ब्याज दर लगेगा और हर महीने आपको मात्र 13,346 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
कौन-कौन से हैं तगड़े फीचर्स
Maruti Swift 2024 के नए मॉडल में आपको 9 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का डिजिटल MID, नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्रि, अपडेटेड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए डिजाइन के सेंट्रल एयरकन्वेंट, ABS के साथ ESC और EBD, और 6 Airbags जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।