Maruti Swift हुई महंगी, जानिए क्या होगी नई कीमत

अगर आप Maruti Swift खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है क्योंकि कंपनी की सबसे पॉपुलर कार को महंगा कर दिया गया है। आपको बता दे मारुति स्विफ्ट की कीमतों में कंपनी की तरफ से ₹15000 से ₹39000 की बढ़ोतरी की गई है। ये कीमतें पुराने वर्जन में नहीं बल्कि Maruti Swift के 2024 के नए वर्जन में बढ़ाई जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 9 मई 2024 को इसका नया वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी इसकी ऑफिशियल बुकिंग नहीं शुरू हुई है, लेकिन कुछ सिलेक्टेड मारुति सुजुकी एरीना की डीलरशिप ने ₹11000 का टोकन अमाउंट लेकर प्री बुकिंग शुरू कर दी हैं। 

Maruti Swift 2024 की कीमत

Maruti Swift की 2024 के वर्जन में काफी सारे नए फीचर्स देखे जा सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोर व्हीलर थोड़ी महंगी हो सकती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.99 लाख रुपए से 9.03 लाख रुपए तक हो सकती है। 

Maruti Swift 2024 के फीचर्स

Maruti Swift 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रोंक्स वाला वायरलेस एप्पल कार प्ले, 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, MID के साथ एनालॉग डायल, हाइट एडजेस्टेबल सीट और रियर हीटर डक्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

कैसा होगा इंजन

Maruti Swift 2024 एक के अपग्रेडेड वर्जन में पुराने वर्जन की तुलना में थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। बात करें इंजन की तो उसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी आ सकता है जो फ्यूल की एफिशिएंसी को बढ़ाने का काम करेगा। 

डिजाइन होगी नई

Maruti Swift 2024 में बड़े अपडेट्स मिलने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस हॉर्टैक्ट प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाएगा। ये पहले की मॉडल की तुलना में थोड़ी लंबी हो सकती है। इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव बलेनो हैचबैक से इंस्पायर्ड हो सकते हैं।