Mercedes-Benz India का Mega-Plan, इंडियन मार्केट में EV और Hybrid गाड़ियों की होगी धमाकेदार एंट्री

Mercedes-Benz India ने खुलासा किया है कि अपकमिंग गाड़ियों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। कंपनी ने अपने Expand Plan और New Launch के बारे में भी बताया है। ये जर्मन ब्रांड इस साल 9 नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इनमें दो नए एमजी मॉडल शामिल हो सकते और इसका EV पोर्टफोलियो भी बढ़ने वाला है। आईए जानते हैं इन अपकमिंग कारों की डिटेल्स–

Mercedes-Benz India में New E Class की होगी एंट्री

Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि ऑल न्यू E-क्लास की लॉन्चिंग इस वर्ष हो सकती है। इतना ही नहीं न्यू E-क्लास SWB 2024 के अंत तक लांच की जा सकती है। 2024 में ही तीन नये EV भी लॉन्च किये जा सकते हैं, इनमें से एक EV में बैक EQS होने की संभावना जताई जा रही है। 

Mercedes-Benz India की S 63 ई-परफॉर्मेंस और C 63 S ई-परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz India की दोनों AMG 2022 के लास्ट में आने वाले अपने नए जीन समकक्षों पर बेस्ड है। कंपनी दावा कर रही है कि उनके हाइब्रिड सिस्टम में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फार्मूला 1 से इंफ्लुएंस्ड है। बात करें Mercedes की C63 S ई-परफॉर्मेंस की तो इसका जो सिस्टम आउटपुट है वो 680PS पर 1020 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जिसकी शक्ति है 476 हॉर्सपावर। इसमें 6.1kwh की बैटरी दी जाएगी जिसकी इलेक्ट्रिक मोटर की पावर है 20hp। 

S 63 ई-परफॉर्मेंस में को ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन का अपडेटेड वर्जन मिलेगा, जिसकी क्षमता है 4 लीटर। इसमें 13.1kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रियर एक्सेल माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर पाई जाती है। इनका टोटल आउटपुट है 802 hp और ये 1430 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

क्या कहती है Mercedes-Benz India की सेल्स रिपोर्ट

Mercedes-Benz India की 2024 की Sales रिपोर्ट की बात करें तो इस साल कंपनी ने बंपर Sale की है। जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक Mercedes-Benz India ने कुल 5,412 यूनिट की सेल की। इस तरह से सेल में 15 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली। मर्सिडीज़ की इन गाड़ियों में टॉप मॉडल भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा एसयूवीएस की बिक्री हुई जो की 60% की थी। इस तरह से सेल रिपोर्ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि मर्सिडीज़ का भारत में एक्सपेंड प्लान सक्सेसफुल हो सकता है।