Mercedes Maybach GLS 600 में मिलेगा पावरफुल इंजन, मात्र 4.9 सेकंड में पकड़ेगी तेज रफ्तार, जानिए 9 गियर वाली इस खूबसूरत कार की डिटेल्स

Mercedes Maybach GLS 600 का नया फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आ चुका है, इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसका इंजन पहले से भी ज्यादा दमदार है, जिसके जरिए एक अच्छी रेंज कवर की जा सकती है। इतना ही नहीं इसका डिजाइन और लुक भी काफी आकर्षक है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसे 3.35 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग

Mercedes Maybach GLS 600 की डिजाइन

मेबैक GLS 600 का बंपर एकदम नया हो सकता है। इसके अलावा इसके एयर इनटेक ग्रिल पर कंपनी की तरफ से मेबैक लोगों का पैटर्न भी देखा जा सकता है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स में भी तगड़े बदलाव किए गए हैं। ये कार पोलर, व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर मैटेलिक कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है। इसमें आपको डुअल-टोन पेंट शेड का भी विकल्प मिल जाता है। 

इंटीरियर के प्रमुख बदलाव

Mercedes Maybach GLS 600 के इंटीरियर की बात करें तो इसकी केबिन में भी कंपनी की तरफ से कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नए स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ लेटेस्ट जेनरेशन की MBUX सॉफ्टवेयर और नए डिजाइन का AC वेंट भी दिया गया है। इस कार के नए ग्राफिक्स इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें हैंड जेस्चर के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। इसमें टच फीचर्स भी देखने को मिल सकता है। 

कंफर्ट का रखा गया है ख्याल

मर्सिडीज़ कंपनी की तरफ से इस कार में यात्रियों के कंफर्ट का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके पिछले सीट पर वेंटिलेशन के साथ-साथ मसाल फंक्शन भी देखने को मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इसकी सीट 43.5 डिग्री तक रिक्लाइन की जा सकती है। लंबी दूरी यात्रा के लिए ये फीचर काफी कंफर्ट प्रदान करने वाला होता है। 

इंजन कैपेसिटी

कंपनी की तरफ से Mercedes Maybach GLS 600 में 4 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो चार्ज V8 इंजन दिया गया है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ अटैच किया है। ये इंजन 557 एचपी की पावर पर 770 nm तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बात करें स्पीड की तो मात्र 4.9 सेकंड में इसकी स्पीड 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड है 250 किलोमीटर प्रति घंटा।