MG Astor की कीमत बढ़ायी गयी, अब चुकाना पड़ेगा 20,000 रुपये एक्स्ट्रा

अगर आप MG Astor खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बुरी हो सकती है क्योंकि MG Motor India ने हाल ही में अपने सभी मॉडल की कीमतों को बढ़ाया है, जिसमें MG Astor भी शामिल है। अब आपको इसे खरीदने के लिए ₹20000 ज्यादा देने होंगे। आईए जानते हैं MG Astor की बढ़ी हुई कीमतें और इसके फीचर्स की डिटेल्स:

MG Astor की कीमतों में की गयी बढ़ोत्तरी

MG Astor की कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें ₹20000 की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए प्राइस इसके Hike Sharp Pro 1.5MT Ivory, सेवी प्रो 1.5 CVT आइवरी, शार्प प्रो 1.5 CVT आइवरी और सेवी प्रो 1.5 CVT संगरिया के वेरिएंट पर लागू होते हैं। इसके एंट्री लेवल और टॉप वैरियंट की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। आज के समय में MG Astor की शुरुआती कीमत है 9.98 लाख रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 17.90 लाख रुपए। ये कीमत एक्स शोरूम है। ऑन रोड प्राइस टैक्स के बाद ज्यादा हो सकते हैं। 

दमदार इंजन से लैस है MG Astor

MG Astor में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1.2 जो 110 PS 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक दूसरा टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता है 1.3 लीटर। ये इंजन 140PS पर 220 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस फोर व्हीलर में सिक्स स्पीड मैनुअल, CVT और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। 

मार्केट के इन दिग्गजों से कड़ी टक्कर

मार्केट में ये कार हुंडई क्रेटा, होंडा एलीवेट और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे दिग्गजों के साथ कड़ा कंपटीशन करती है। 

अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक नई फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एमजी एस्टर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप MG Motors के नजदीकी शोरूम में जाकर इसके प्राइस डिटेल्स और लेटेस्ट ऑफर्स की पूरी जानकारी ले सकते हैं।