Motorola की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की टीजिंग शुरू हो गई है। ये फोन कब लॉन्च होगा इस संबंध में अभी तक मोटोरोला ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी ने जो फीचर्स बताए हैं उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि आने वाला नया फोन मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है।
Motorola कंपनी ने X पर शेयर किया पोस्ट
कंपनी की तरफ से X पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिससे ये स्पष्ट हो रहा है कि Motorola का अगला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप से लैस हो सकता है। ये एक दमदार प्रोसेसर है जो हर मिड रेंज के हैंडसेट में पाया जाता है। इस जानकारी से ये भी स्पष्ट हो रहा है कि आने वाला स्मार्टफोन में मिड-रेंज सेगमेंट के तहत लॉन्च किया जा सकता है।
मिल सकती है फास्ट चार्जिंग सुविधा
Motorola कंपनी की तरफ से शेयर की गयी फोटो को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि अगला फोन फास्ट वायर्ड चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोटो में कैमरा लेंस भी देखा जा सकता है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन अच्छी क्वालिटी के कैमरा के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।
Motorola के नये फोन की डिस्प्ले
बात करें संभावित डिस्प्ले की तो X पर जो पोस्ट कंपनी ने शेयर किया है, उसमें Curved डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को टीच किया गया था। फोन के बाएं और दाएं किनारे गोल (Curved) हैं। दिखाए गए वीडियो से ये भी कंफर्म हो रहा है कि मोटरोला एज सीरीज का ये फोन जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है।
इस दिन मार्केट में आ सकता है Motorola का ये नया फोन
Motorola कंपनी की तरफ से अभी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में मोटोरोला ने एक प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी थी कि 3 अप्रैल को कंपनी की तरफ से एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कौन सा फोन लॉन्च होगा इसके बारे में कोई भी डिटेल नहीं दी गई है।