Tata Altroz Racer का 2024 का नया मॉडल हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई सारे स्टैंडर्ड फीचर्स और धांसू डिजाइन

टाटा मोटर्स देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, जिसकी गाड़ियां आए दिन इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च होती रहती है। हाल ही में हुए मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कंपनी की तरफ से बहुत सी नई गाड़ियां पेश की गई थी जिसमें हैरियर EV से लेकर नेक्सन सीएनजी तक के मॉडल शामिल थे। इन्ही में से एक मॉडल था Tata Altroz Racer का जो नए फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स–

Tata Altroz Racer का शानदार लुक

टाटा की अल्ट्रोज रेसर की धांसू डिजाइन सबको बहुत ही अट्रैक्टिव लगने वाली है। अभी तक ये गाड़ी मार्केट में उतारी नहीं गई है लेकिन इसकी डिजाइन की चर्चा अभी भी हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके लुक को Sports गाड़ी की तरह बनाया जा सकता है  इसके अलावा इसमें 17 का डायमंड कट अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकता है। इतना नहीं इसकी डायनेमिक बॉडी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। मार्केट में आते ही ये गाड़ी एक नया तहलका मचा सकती है। 

इंजन होगा दमदार

Tata Altroz Racer के इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें काफी पावरफुल इंजन देखा जा सकता है।  इसमें 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इंजन 120 PS की पावर पर 170 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

फीचर्स होंगे तगड़े और दमदार

Tata Altroz Racer के फीचर्स की बात करें तो इसमेंProjector Handlamps,  Diamond Cut Alloy Wheels, Spotify Exhaust,, Panoramic Sunroof,  LED DRLs, Ventilated Leather Seats, Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Voice Control और Sunroof जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे इसके लिए आपको इसमें 6 एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग, ABS के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।