New Dzire 2024: Maruti Swift के बाद अब बारी है इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन की, जल्दी से जान लीजिए फीचर्स की डिटेल्स

हाल ही में मारुति सुजुकी की तरफ से Maruti Swift 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, इसके बाद ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनी एक और गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच कर सकती है। जो कि Compact Sedan Car Dzire का Facelift वर्जन होगा। New Dzire 2024 में बहुत से बदलाव किए जाएंगे। चलिए जानते हैं इसकी लांचिंग और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

सितंबर तक आ सकता है Dzire का नया वर्जन

Dzire का फेसलिफ्ट वर्जन कब लॉन्च होगा इस संबंध में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी Information नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि New Dzire 2024 का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर 2024 तक लॉन्च हो सकता है। इसकी डिजाइन के साथ फीचर्स में भी बहुत से अहम बदलाव देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने New Dzire 2024 वाले वर्जन में बहुत सेफ्टी फीचर्स भी Add किए हैं। 

इंजन में होंगे ये बदलाव

New Dzire 2024 में कंपनी की तरफ से Z-Series का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 60 किलोवाट की पावर पर 111.7 nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल इंजन और AMT ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया जाएगा। 

कौन-कौन से होंगे फीचर्स

New Dzire 2024 के फीचर्स की डिटेलिंग सभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये नया वर्जन सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकता है। इसमें Airbags के साथ-साथ ABS जैसे फीचर्स शामिल किये जा सकते हैं। 

संभावित कीमत

हालांकि भी कीमत के बारे में भी खुलासा नहीं किया गया है। आने वाले समय में ऐसा माना जाए कंपनी कई महत्वपूर्ण जानकारी Share कर सकती है, जिससे इस कार की Detailings और भी ज्यादा क्लियर हो सकती है।