New Extreme 160R 4V दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स की ये बाइक मचा रही है धमाल, जानिए क्या है कीमत

New Extreme 160R 4V को कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए एक बड़े अपग्रेड के साथ लांच किया गया है। हीरो एक्सट्रीम 160R 4V का ये नया मॉडल और भी ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लैस है। इसका स्पोर्टी लुक ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। Young Riders इसे बहुत पसंद करेंगे। आइये जानते हैं इसके फीचर्स परफॉर्मेंस और डिजाइन की पूरी डिटेल्स:

New Extreme 160R 4V में मिलेगी धांसू डिजाइन

New Extreme 160R 4V की डिजाइन बहुत ही ज्यादा आकर्षक है। इसका स्पोर्टी लुक आपको बहुत पसंद आएगा। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक शार्प हैडलाइट्स और स्प्लिट सीट्स के फीचर्स दिए गए हैं। इसका अट्रैक्टिव ग्राफिक्स और थ्री कलर स्कीम ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। थ्री कलर स्कीम में मैट एक्स ब्लू, स्पोर्ट रेड और पर्ल व्हाइट के रंग शामिल हैं।

पॉवरफुल परफॉर्मेंस

New Extreme 160R 4V की परफॉर्मेंस काफी दमदार है।  इसमें 163cc का BS-VI फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8500 RPM पर 16.6 Bhp का पावर जेनरेट करता है और 6500 RPM पर 14.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। नया मॉडल पहले वाले मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा पॉवरफुल है, इस वजह से जो यंगस्टर एडवेंचर राइडिंग पसंद करते हैं उनके लिए ये बाइक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बाइक में ऑयल कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा, जिससे इंजन गर्म नहीं हो पाएगा। 

एडवांस फीचर्स से लैस है New Extreme 160R 4V

न्यू एक्सट्रीम 160R 4V बहुत से एडवांस फीचर से लैस है।  जिनमें शामिल है ब्लूटूथ कनेक्टेड LCD डिस्पले, इसमें आपको कॉल और मैसेज की नोटिफिकेशन दिखेगी। आप डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी देख सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें फाइंड योर बाइक का फीचर भी मिलेगा, जिसके जरिए आप पार्किंग में अपनी बाइक को आसानी से ढूंढ सकते हैं। 

वेरिएंट्स

New Extreme 160R 4V के तीन वेरिएंट्स मार्केट में उतारे गए हैं। कनेक्टेड 2.0, स्टैंडर्ड और प्रीमियम वेरिएंट।  स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिर्फ बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।  कनेक्टड 2.0 में बहुत से स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। बात करें प्रीमियम वेरिएंट की तो इसमें सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इसमें आपको एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ कॉर्निंग लैंप भी मिल जाएगी। 

क्या है कीमत

New Extreme 160R 4V की कीमत की बात करें तो एक्सट्रीम 160R 4V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है 1,27,300 रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 1,36,500 रुपये।