Ola Electric की तरफ से सबसे किफायती E-स्कूटर Ola S1 X लॉन्च किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा चुकी है। अगर आप भी 2024 में एक नया E-स्कूटर लेना चाहते हैं तो आपको Ola S1 X के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स जान लेना चाहिए ताकि आप कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला स्कूटर ले सकें।
Ola S1 X में मिलेंगे तीन राइडिंग मोड्स
Ola S1 X स्कूटर में तीन राइडिंग मोड उपलब्ध हैं। पहला इको, दूसरा स्पोर्ट्स और तीसरा नॉर्मल मोड। आप अपने अकॉर्डिंग राइडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। गांव हो या शहर हर सड़कों पर ये E-स्कूटर धड़ल्ले से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।
रेंज है कमाल की
Ola S1 X की रेंज कमाल की है। इसमें 2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 91 किमी की रेंज को कवर कर सकता है। इस फुल चार्ज करने में 7.4 घंटे लगते हैं और इसकी मोटर 6 किलो वाट की है, जो बहुत ही पावरफुल है।
फीचर्स
Ola S1 X के फीचर्स भी कमाल के हैं इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह 3.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन दिखेगी साथी इसमें फिजिकल की मिलेगी। इसके अलावा आपको इसमें बहुत से Specific Features भी देखने को मिलेंगे।
वेरिएंट्स और कीमत
Ola S1 X के बैटरी पैक के अनुसार तीन वेरिएंट्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। पहला 4 किलोवाट, दूसरा 3 किलोवाट और तीसरा 2 किलोवाट का वेरिएंट।
Ola S1 X के एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 2 किलोवाट वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है 69,999 रुपये एक्स शोरूम, वही 3 किलो वाट वेरिएंट वाले स्कूटर की कीमत है 84,999 रुपये एक्स शोरूम, 4 किलो वाट का स्कूटर 99,999 रुपये एक्स शोरूम के हिसाब से मार्केट में बेचा जा रहा है। लेटेस्ट प्राइस और ऑफर की जानकारी के लिए आप नजदीकी ओला के शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।