Range Rover EV के 28,000 ऑर्डर पेंडिंग, जानिए कब होगी लॉन्चिंग और कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स

Range Rover का इलेक्ट्रिकल SUV वर्जन अब जल्द ही देखने को मिलेगा, जिसे Range Rover EV के नाम से जाना जा सकता है। इसमें ICE के इंजन के साथ प्लगइन हाइब्रिड टेक और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन दिया जा सकता है। इसमें और कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे, इसके बारे में जानने से पहले हम आपको ये बता दे कि लांचिंग से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि 2025 Range Rover EV का पेंडिंग ऑर्डर 28000 तक पहुंच चुका है। आईए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में

Range Rover EV का इंटीरियर होगा शानदार

Range Rover EV के इंटीरियर में केबिन को नया डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें इसके ICE डेरिवेटिव्स पर वॉटर वेंडिंग, टेरेन टेक्नोलॉजी और टाइंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये एसयूवी 800 वोल्ट आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है, जो फास्ट चार्ज होकर लंबी रेंज कवर कर सकती है। 

2024 में बढ़ी डिमांड

Range Rover के लिए ये भी खुलासा किया गया है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसकी 4,099 यूनिट बेची गई थी जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसकी डिमांड दोगुनी हो गई है। 

लैंड रोवर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इसका इलेक्ट्रिक वर्जन अब तक का सबसे रिफाइन वर्जन होगा, जिसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस बेहतरीन होने वाली है। 

कब होगी अनवील? 

Range Rover EV को 2024 के अंत तक अनवील किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो लैंड रोवर भारत में स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। ये इसका संभावित कदम हो सकता है, ताकि आयातो की कीमतों में कमी लाई जा सके।