Realme P Series बनेगी यूजर की पहली पसंद! 2024 में होगी धमाकेदार सेलिंग

Realme P Series को हाल ही में रियलमी कंपनी की तरफ से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Introduce किया गया है। इस सीरीज को खास तौर से भारत के लिए ही कंपनी ने डिजाइन करेगी। इसके फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव लिस्टेड होंगे। ये मिड रेंज स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो सकते हैं और यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इसके किफायती दाम की वजह से लोग इसे ज्यादा खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं क्या है कंपनी का टारगेट:

क्या होगी Realme P Series की कीमत? 

Realme P Series की कीमत 15000 रुपए से 20000 रुपये के बीच हो सकती है। ये ET टेलीकॉम की एक रिपोर्ट में सामने आया। P-सीरीज, C-सीरीज  से ऊपर का सेगमेंट है और कंपनी ने इस सीरीज के 5 करोड़ स्मार्टफोन को सेल करने का एक टारगेट निर्धारित किया है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार रियलमी टेक सेवी यूजर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है, ये वो यूजर्स होते हैं जो बजट के अंदर ज्यादा टेक्नोलॉजी वाले फोन की चाहत रखते हैं। 

P सीरीज के फोन कमाल की डिजाइन के साथ आयेंगे

कंपनी की तरफ से Realme P Series के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में कोई भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये हैंडसेट काफी स्टाइलिश होंगे। P-सीरीज के अलावा कंपनी आने वाले समय में अपनी GT-सीरीज पर भी फोकस कर सकती है। C- सीरीज पहले से ही यूजर्स के बीच काफी फेमस है। 

Realme P Series होगी काफी पॉपुलर

आने वाले समय में Realme P Series काफी पॉपुलर हो सकती है। इसके एडवांस फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आएंगे। इसके अलावा इसका शानदार डिजाइन लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर सकता है हालांकि अभी पक सीरीज के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये आने वाले समय में रियलमी कंपनी के सबसे पॉपुलर फोन में शामिल हो सकता है विशेष का युद्ध इसे काफी पसंद करने वाले हैं।