भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक कारों की बढ़ती डिमांड के चलते एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च की जा रही हैं। इसी सीरीज में आ गयी है Renault 5 EV जिसके एक से बढ़कर एक फीचर्स के लोग दीवाने हो चुके हैं। इसकी तगड़ी रेंज और जबरदस्त लुक कमाल का है। अगर आप भी फोर व्हीलर खरीदना चाह रहे हैं तो आपको रीनॉल्ट 5 EV के फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए।
Renault 5 EV जल्द आएगी भारतीय मार्केट में
रीनॉल्ट कंपनी की तरफ से Renault 5 EV को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रीनॉल्ट 5 EV के पांच कलर ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध होंगे। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक होने वाली है और इसमें एडवांस क्वालिटी के फीचर्स भी दिए जायेंगे। इसका लग्जरियस इंटीरियर लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर सकता है।
मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम
Renault 5 EV की हर एक डिटेलिंग का ख्याल कंपनी ने बहुत बारीकी से रखा है। रिपोर्ट के अनुसार ये EV फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आएगी, जिसकी हेल्प से कार को कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि केवल 30 मिनट में ये EV 80% तक चार्ज हो जायेगी। इसमें 130 किलोवाट की क्षमता वाला फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।
Renault 5 EV के हाई क्वालिटी फीचर्स
Renault 5 EV एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जिसमें कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स दिए होंगे। इन फीचर्स में शामिल हैं-इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन।
क्या होगी कीमत
Renault 5 EV की कीमत को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। जल्द ही भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी, इसके बाद इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा।