Royal Enfield 350 भारत में तहलका मचाने के बाद अब जापान में भी अपनी धाक जमायेगी। पिछले साल इस सुपर बाइक को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसने खूब तारीफ़ें बटोरी। कंपनी ने जापान में भी अपना दबदबा बनाने के लिए इसे जापान में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की पहली बाइक होगी जिसे जापान में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही भारतीय कंपनी रॉयल इनफील्ड ने भारत के साथ दूसरे देशों में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। आइये जानते हैं Royal Enfield 350 की खासियतों के बारे में–
Royal Enfield 350 है स्टाइलिश
Royal Enfield 350 का डिजाइन ऐसा है कि आपका स्वैग बढ़ जाए। इस बाइक में एक स्लीक हैंडलबार, बॉक्सी रियर फेंडर और सिंगल-पीस सीट जैसे स्टाइलिश फीचर्स दिये गए हैं। इस बाइक के बहुत से Colour Options हैं। बाइक की चेसिस, बॉडी पैनल और इंजन जैसे कंपोनेंट्स इसके पहले वाले मॉडल क्लासिक 350 की तरह ही हैं।
इंजन है दमदार
Royal Enfield 350 के इंजन की बात करें तो इस सुपर बाइक का इंजन 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इस इंजन की Power Capacity है 20.2 bhp जिसपर ये इंजन 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिये गए हैं।
Royal Enfield 350 के फीचर्स
कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है कि बाइक का डुअल-क्रैडल फ्रेम अच्छी खासी स्टेबिलिटी देता है। इस बाइक में19-18 इंच के स्पोक व्हील का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स के साथ अटैच है। इस फीचर की हेल्प से Comfortably Riding की जा सकती है।
Royal Enfield 350 में डिस्क-ड्रम का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलता है। इसके Optional Upgrade की बात करें तो इसमें डुअल डिस्क और डुअल-चैनल ABS का फीचर मिल जायेगा। इस शानदार बाइक का Weight है–195 किलो (curb)। Royal Enfield 350 की सीट की ऊंचाई है 805mm,जिस पर Comfortably बैठा जा सकता है।
जापान में Royal Enfield 350 की कीमत
Royal Enfield 350 को कंपनी ने जापान में 694,100 Yen(लगभग 3.83 लाख रुपये) के Starting Price पर लॉन्च किया है। वही भारत में इसकी कीमत की शुरुआत होती है 1.27 लाख रुपये X-Showroom।