Royal Enfield भारत का लोकप्रिय ब्रांड नेम है। हाल ही में कंपनी ने ये जानकारी दी थी कि वो अभी New Bikes पर काम कर रही है और आने वाले समय में कुछ नई बाइको को लांच किया जा सकता है। अभी कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से Shotgun 650 को लॉन्च किया गया था। ये 650cc सीरीज की 4th बाइक थी। ये जानकारी भी सामने आ रही है कि जल्द ही Royal Enfield की Classic 650 भी लॉन्च की जाएगी। चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
Royal Enfield की Classic 650 में क्या होगा खास
मिल रही जानकारी के अनुसार Royal Enfield की Classic 650 में 650cc का इंजन दिया जायेगा। कंपनी इस बाइक का निर्माण कर रही है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ये कंपनी की सबसे किफायती बाइक हो सकती है और इसका नाम क्लासिक 650 ट्विन हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करने के लिए नॉमिनेशन किया है।
कैसी होगी डिजाइन
स्पाई शॉट्स के एकॉर्डिंग इसकी डिजाइन क्लासिक 350 की तरह ही होगी लेकिन इसमें बहुत से नए फीचर्स ऐड किया जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक शॉटगन 650 के प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। इस बाइक में काफी तगड़े फीचर्स लैस किया जा सकते हैं।
संभावित फीचर्स
Royal Enfield की Classic 650 Twin के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स का फीचर देखने को मिल सकता है और उसके पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस नई मोटरसाइकिल की एलइडी हेडलैंप यूनिट भी अपडेटेड होगी। इसके ऊपर एक छोटा सा कवर होगा जैसा कि कंपनी के 350 सीसी के मोटरसाइकिल में देखा जाता है। शॉटगन 650 की तरह इसमें एग्जास्ट होगा और इसमें ब्लैक आउट ना होकर क्रोम डिजाइन दिखाई देगा।