Royal Enfield Gorilla 450 को जल्द ही भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए उतारा जा सकता है आपको बता दे इसे पहले इन्फील्ड हंटर 450 कहा जाता था। इसके कई शॉट्स हाल ही में सामने आए हैं, जिससे इसकी डिटेलिंग्स के बारे में पता चलता है। इस गाड़ी में कौन-कौन सी खूबियां देखने को मिलेगी, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स–
Royal Enfield Gorilla 450 के संभावित फीचर्स की डिटेल्स
Royal Enfield Gorilla 450 के संभावित फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो इसे और भी ज्यादा पावरफुल बनने में हेल्प करेगा। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक हो सकती है और मार्केट में आते ही ये कई दिग्गज कंपनियों की बाइक्स को कई टक्कर दे सकती है। इसमें रियर में मोनोशॉक यूनिट, टेलीस्कोप फ़ोर्क और डुएल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया है जा सकता है।
डिटेलिंग्स हुई लीक
Royal Enfield Gorilla 450 की डिटेलिंग की बात करें तो इसके फ्यूल टैंक में ऑफसेट फ्यूल कैप देखने को मिलता है। साथ ही लीक हुई डिटेलिंग में ये भी पता चलता है कि इसका टायर CEAT ग्रिप एक्सेल यूनिट है। शॉट्स में इसके ट्रिपल क्लैंप, स्लीक लुकिंग फ्यूल टैंक, माउंटेड राउंड हेडलाइट और सिंगल पीस सीट जैसी डिटेलिंग भी सामने आ रही है।
लगभग 4 महीने पहले बाइक को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था और कुछ ही दिनों पहले एक कंपनी की तरफ से इसे गोरिल्ला 450 नाम का एक ट्रेडमार्क भी दिया गया था।
कब होगी लॉन्चिंग
हाल ही में से सपोर्ट जरूर किया था लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इसके लांचिंग की डिटेल्स नहीं शेयर की गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में इसकी लांचिंग हो सकती है।