टाटा मोटर्स की तरफ से जल्द ही पेट्रोल इंजन वाली Tata Altroz Racer को लांच किया जा सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी ने ये निर्णय लिया है कि जून के दूसरे हफ्ते में ये फोर व्हीलर भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। 2023 में होने वाले Auto Expo के दौरान इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था। तबसे ये जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से लगातार भारतीय सड़कों पर इस कार की टेस्टिंग की जा रही है, जिसमें बहुत सी खूबियों का खुलासा भी हुआ है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग्स–
Tata Altroz Racer की डिजाइन
टाटा अल्ट्रोज रेसर के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए ग्रिल के साथ-साथ डबल टॉप एग्जास्ट सिस्टम भी देखा जा सकता है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक होने वाली है। इसकी हुड से लेकर छत तक डबल व्हाइट स्ट्राइप्स इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाएगी। इसे ऑल ब्लैक कलर थीम के साथ पेश किया जाएगा।
फीचर्स की डिटेल्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री के कैमरे के साथ-साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी देखने को मिल सकती है। इसमें नया टच स्क्रीन सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जो कि 10.25 इंच का होगा। इतना ही नहीं टाटा अल्ट्रोज की ये कार वॉइस असिस्टेंट सनरूफ जैसे लोकप्रिय फीचर से लैस हो सकती है।
कैसा होगा इंजन
Tata Altroz Racer की इस कर में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल किया गया है, जो 118 एचपी की पावर पर 170 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
क्या होगी कीमत
Tata Altroz Racer की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की मत 10 लाख रुपए तक हो सकती है। लांच होने के बाद ये बहुत से दिग्गज कंपनियों की कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।