Tata Harrier EV जल्द मचायेगी ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका, जानिए क्या होंगे फीचर्स

इस समय इलेक्ट्रिक सेगमेंट के कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जिसने बहुत सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों बिक्री का 70% से अधिक हिस्सा टाटा मोटर्स ने अपने पास बना कर रखा है, यही वजह है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस कंपनी का दबदबा देखा जा सकता है। टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जिसकी इलेक्ट्रिक कारें काफी पॉपुलर हैं। अपने ग्राहकों को बांधे रखने के लिए 2025 की शुरुआत में टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर हैरियर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इसे Tata Harrier EV के नाम से जाना जाएगा। चलिए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स:

Tata Harrier EV के Expected फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाली Tata Harrier EV बहुत से एडवांस फीचर्स से लैस होगी। इसके इंटीरियर में ग्राहकों को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कार प्ले, कैपेसिटिव कंट्रोल और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेवल 2 की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

कैसी होगी डिजाइन? 

अगर आप ये सोच रहे हैं कि Tata Harrier EV की डिज़ाइन कैसी होगी तो हम आपको बता दें कंपनी की तरफ से इसे आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमें एलईडी टेल लैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाली Tata Harrier EV दो कंफिग्रेशन में लॉन्च की जा सकती है पहले कंफिग्रेशन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिलेगा और दूसरा कंफिग्रेशन ट्विन मोटर सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने संबंध में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

माइलेज होगा दमदार

Tata Harrier EV लॉन्च होते ही पापुलैरिटी हासिल कर सकती है क्योंकि एक सिंगल चार्ज में इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 

क्या होगी कीमत? 

कंपनी की तरफ से अभी Tata Harrier EV की लांचिंग से रिलेटेड कोई भी डिटेल जारी नहीं की गई है लेकिन इसकी संभावित कीमत की बात करें तो वो 25 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। ऐसी जानकारी मीडिया न्यूज़ से मिल रही है।