Tata की तरफ से इस धांसू फीचर्स वाली कार पर दिया जा रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए ऑफर की डिटेल्स

Tata Motors देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, हाल ही में कंपनी की तरफ से Tata Tiago लॉन्च की गयी थी, जिस पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। टाटा टियागो को कंपनी की तरफ से 60,000 रुपये के ग्रेट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके फीचर्स काफी तगड़े हैं और उसका इंजन भी बहुत दमदार है। आईए जानते हैं इसके डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल्स–

Tata Tiago के वेरिएंट्स की कीमत

इस समय मार्केट में टाटा टियागो के बहुत से वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं TATA Tiago XZ, XT, Xz+, XE और XM। बात तेरी कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत की शुरुआत होती है 5.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से और इसके टॉप मॉडल की कीमत है 8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम। 

डिस्काउंट ऑफर

TATA Motors की तरफ से टाटा टियागो के पेट्रोल इंजन वाले कार वेरिएंट पर 60,000 रुपए का Huge Discount ऑफर किया जा रहा है, इनमें शामिल है 35000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट।

इतना ही नहीं सीएनजी वेरिएंट पर भी लगभग ₹50000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जिसमें शामिल है ₹20000 का एक्सचेंज डिस्काउंट, ₹25000 का कैश डिस्काउंट और ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट। अगर आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है कम कीमतों में हाई फीचर्स वाली कार खरीदने का। 

माइलेज है तगड़ा

अलग-अलग वेरिएंट का माइलेज अलग-अलग होता है टाटा टियागो मैन्युअल पेट्रोल इंजन का माइलेज 21KMPL है, वही पेट्रोल AMT वेरिएंट की बात करें तो लगभग 20KMPL का माइलेज देता है। इसका सीएनजी मैन्युअल वेरिएंट 27 किलो मीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज और सीएनजी MT वेरिएंट 29 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दूरी तय करता है।