Tata Nexon EV को NCAP टेस्ट में मिली 5-Star रेटिंग्स, अब नहीं होगा सुरक्षा पर कोई भी संदेह

Tata Nexon EV को भारत के NCAP टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग्स दी गई है। ये लेटेस्ट रेटिंग है जिसमें वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि Tata Nexon भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे 5 स्टार NCAP रेटिंग मिली है। ऐसा होने से टाटा पर विश्वसनीयता और भी बढ़ गई है। आईए जानते हैं डिटेल्स

Tata Nexon EV की NCAP रेटिंग्स

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अभी कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च की गई कारों की NCAP टेस्टिंग होती है जिससे ये पता चलता है कि ये कारें चलाने में कितनी सुरक्षित हैं। केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में ये शेयर किया गया की TATA Nexon EV और Punch EV को फाइव स्टार NCAP रेटिंग मिली है और इसके लिए TATA कंपनी को बधाई भी दी गई। इसके बाद ये कारें भारतीय कार मार्केट में पहली 5 स्टार रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक कारें बन गई है। 

Tata Nexon EV के सेफ्टी फीचर्स

Tata Nexon EV के चारों तरफ तेज पैनलिंग मिलेगी। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें सिक्स एयर बैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डिस्क ब्रेक, इन केबिन इमरजेंसी, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, और चाइल्ड सेफ्टी लॉकिंग सिस्टम जैसे बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Tata Nexon EV की बैटरी कैपेसिटी

Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 30 kwh की है। ये एक मीडियम रेंज (MR) वेरिएंट की बैटरी है, इसमें एक सिटी, इको और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाएंगे। इसके लॉन्ग रेंज(LR) वेरिएंट में 40.5 kwh का बैट्री पैक मिलता है। ये दोनों बैट्री पैक 215 nm का टॉर्क आउटपुट जनरेट करते हैं। इसके मीडियम रेंज बैट्री पैक के माइलेज की बात करें तो एक सिंगल चार्ज पर ये 325 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। और लॉन्ग रेंज(LR) वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की दूरी कवर कर सकती है।