Tesla की एंट्री होगी भारतीय EV मार्केट में, जल्द PM मोदी से मुलाकात करेंगे कंपनी के CEO Elon Musk

Tesla दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी की भारत में एंट्री से घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को न सिर्फ एक्सपेंड करने में मदद मिलेगी बल्कि यहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों की एक सप्लाई चेन स्थापित हो सकती है। अगले कुछ ही दिनों के भीतर टेस्ला के सीईओ Elon Musk भारत आने की तैयारी कर रहे हैं और ये उम्मीद की जा रही है कि यहां आकर वो कंपनी की तरफ से भारत में किए जाने वाले निवेश की प्लानिंग की घोषणा कर सकते हैं। 

Tesla की प्लानिंग

Tesla की प्लानिंग है कि भारत में उसकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच में हो। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Elon Musk भारत में आने के बाद इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं। इससे भारत की दो दिग्गज कार कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई को कड़ी चुनौती मिल सकती है। आपको बता दें ये दोनों कंपनियां देश की टॉप मोस्ट कार निर्माता कंपनियां हैं, जो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी पर जोरों शोरों से जुटी हुई है। 

Elon Musk का X पोस्ट

बीते बुधवार को मस्क ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया कि वो अपनी भारत यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं, जहां वो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने ये संकेत दिया था कि कंपनी भारत में Tesla EV को लेकर नई घोषणाएं कर सकती है। आपको बता दें जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका यात्रा की थी जिस दौरान उन्होंने मस्क से मुलाकात भी की थी। 

मोदी के बड़े फैन हैं Elon Musk

जून 2023 में होने वाली मुलाकात के बाद Elon Musk ने ये कहा था कि वो प्रधानमंत्री मोदी के बड़े फैन हैं और वो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी और संचार क्षेत्र में भी काम करना चाहते हैं। अभी टेस्ला की तरफ से कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है और ये भी नहीं बताया गया है कि भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी होगी। लेकिन जून 2023 में मस्क ये संकेत दे चुके थे कि कम्पनी को भारत के लिए इलेक्ट्रिक कारों की लागत में कमी करनी होगी। 

Elon Musk से मिलने को हर कोई बेकरार

सोशल मीडिया एक पर Elon Musk ने खुद पोस्ट किया कि वो भारत आकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ये पोस्ट बीते बुधवार की रात को किया गया और इस पोस्ट पर 45 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

Elon Musk की इस पोस्ट के बाद हर कोई उनका भारत में स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि वेलकम टू इंडिया आशा करते हैं कंपनी और भारत के बीच लंबे समय की पार्टनरशिप हो।