खत्म हुआ इंतज़ार, अब Honda Activa के 6G मॉडल को ख़रीदे कम कीमतों पर, जानिए EMI ऑफर की डिटेल्स

अगर आपको भी होंडा एक्टिवा के स्कूटर पसंद है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि Honda Activa 6G पर एक EMI ऑफर की बेहतरीन डील दी जा रही है। इसमें बहुत से टॉप क्वालिटी के फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके मन को मोह सकते हैं। आईए जानते हैं डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स की पूरी डिटेल्स–

Honda Activa डिस्काउंट ऑफर

Honda Activa के 6G मॉडल को 2020 में लाया गया था। तबसे लेकर अब तक कई बार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G की कीमत की बात करें तो वो है 73,360 रुपये से 75,860 रुपए तक। वेरिएंट के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हैं। इसके नए मॉडल की कीमत 80,385 रुपए है लेकिन आप इसे मात्र 15000 रुपये  के डाउन पेमेंट के साथ EMI पर खरीद सकते हैं। EMI ऑफर की पूरी डिटेल्स के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा। 

फीचर्स है कमाल के

अगर आपको नहीं मालूम तो हम आपको बता दे कि इसमें फीचर्स भी बहुत कमाल के दिए गए हैं। होंडा एक्टिवा के 6G स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर के व्हील में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है, जिससे बार-बार टायर पंचर होने के झंझट से मुक्ति मिलती है। इस स्कूटर में HISS टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है, जो सबसे पहले Honda Activa के 6G मॉडल में ही दी जा रही है। 

Honda Activa 6G का तगड़ा इंजन

होंडा एक्टिवा की 6G डीलक्स मॉडल के इंजन की बात है तो इसमें कंपनी की तरफ से 109.51 सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है। ये एक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 7.79PS की पावर पर 8.84nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ये दावा कर रही है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।