Royal Enfield एक फेमस टू व्हीलर ऑटोमोबाइल ब्रांड है जिसकी बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इसकी बाइक काफी मजबूत और दमदार इंजन के साथ लॉन्च होती है। क्रूजर बाइक की बात करें तो ये बहुत ही प्रचलित बाइक है। आपको बता दे कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 जैसी कई दमदार बाइक्स शामिल हैं। आइये जानते हैं Royal Enfield अपनी प्रोफाइल में कौन-कौन सी बाइक्स शामिल करने वाली है
Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड की तरफ से जल्द ही क्लासिक 650 मॉडल बाजार में लाया जा सकता है, जिसमें 650 सीसी का इंजन दिया जा सकता है। इससे पहले रॉयल एनफील्ड के Continental GT 650, Interceptor 650, Shotgun 650 और Super Meteor 650 जैसे दमदार बाइक में 650 cc का इंजन दिया गया है। इन सारी बाइक की परफॉर्मेंस काफी तगड़ी है। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 लांच की जा सकती है और ऐसा माना जा रहा है कि इसका X-शोरूम प्राइस 3.25 लाख हो सकता है।
Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield के गोरिल्ला 450 मॉडल के बारे में बात करें तो ये एक रोडस्टर बाइक है, इसमें 452 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है। इसके अन्य फीचर्स में शामिल है टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट जो कि राउंड शेप की है, छोटा टेल सेक्शन आदि। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 2.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। जल्द ही ये बाइक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है।
Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield के Classic 350 Bobber मॉडल में 349cc का J-Series का इंजन देखने को मिल सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.3 लाख हो सकती है। व्हाइट वॉल टायर और ऐप हैंडर स्टाइल हेंडलबार जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।