Kia कंपनी भारत की पॉपुलर कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसने भारत में अपनी स्टेबिलिटी को काफी मजबूत कर लिया है। सेल्टास और सोनेट के बाद कंपनी की तरफ से 7 सीटर कार कैरेन्स को लॉन्च किया गया है। लांच होने के मात्र 27 महीनों में ही इसने डेढ़ लाख से भी ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके मिड और टॉप ट्रिम्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स–
2022 में हुई थी Kia कैरेन्स की लॉन्चिंग
Kia India की तरफ से Kia कैरेन्स की लॉन्चिंग फरवरी 2022 में की गई थी, उस समय देश में 7 सीटर कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई थी। ज्यादा स्पेस और फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया था और जैसे ही इसकी लांचिंग हुई इसकी धड़ाधड़ बिक्री भी शुरू हो गई। मात्र 27 महीनों में ही कंपनी ने डेढ़ लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन भी हासिल कर लिया था। इस समय Kia Carense का X-शोरूम प्राइस है 10.5 लाख रुपए। इसके टॉप वैरियंट का प्राइस 19.67 लाख रुपए है।
क्या कहती है सेलिंग रिपोर्ट्स
Kia कैरेन्स में बहुत से आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है। बड़ी फैमिली के लिए ये कार काफी सूटेबल है। इसके पेट्रोल पावर ट्रेन को काफी पसंद किया जाता है। इसकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी है 57%। इसके बाद इसके डीजल पावर ट्रेन वाले वेरिएंट की बिक्री की गई है, जो कि 43% है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के वेरिएंट को सबसे ज्यादा बेचा गया है जो कि 62% है। अप्रैल 2024 में कैरेन्स के 6-सीटर वेरिएंट को फिर से लांच किया गया था। इसके बाद से ही इसे काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।
इतनी यूनिट्स को किया गया एक्सपोर्ट
Kia India के प्रमुख सेल्स ऑफ़ बिज़नस ऑफिसर म्युंग सिक सोहन के अनुसार इस समय भारतीय लोगों की पसंदीदा 7 सीटर कार है Kia कैरेन्स। भारत मे बनी हुई Kia कैरेन्स की लगभग 17000 यूनिट्स को बाहर भी बेचा गया है। इसे ये इनफॉरमेशन सामने आई है कि इसकी वैश्विक संचालन में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।