TVS iQube का ये धांसू स्कूटर देगा 150 Km की रेंज, मिलेगी सबसे बड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

अभी हाल ही में टीवीएस ने TVS iQube मे एक बड़ा अपडेट दिया है और इसके नये Base और Top वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ये दावा कर रही है कि TVS iQube के ST 17 वेरिएंट में सबसे बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो वो 94,999 रुपये है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम। चलिए जानते हैं इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स-

TVS iQube के वेरिएंट

कंपनी की तरफ से टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 5 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट की शुरुआत होती है iQube 9 से। इसके साथ-साथ आपको इसमें iQube S, iQube 12, iQube ST 12 और iQube ST17 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। बात करें इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तो इसमें iQube 12, iQube 9 और iQube S मॉडल शामिल है। 

iQube के बेस वेरिएंट के फीचर्स

iQube के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट में iQube 09 शामिल है, जिसमें कंपनी की तरफ से 2.2 kwh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कंपनी ये भी दावा कर रही है कि एक सिंगल चार्ज में आप इसे 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये बैटरी मात्र 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है। 

iQube ST के खास फीचर्स

iQube ST के अंतर्गत दो वेरिएंट आते हैं पहला iQube ST 12 और iQube ST 17. ST 12 में कंपनी की तरफ से 3.4 kwh की क्षमता वाली बैटरी पैक दी गई है। वही ST 17 के वेरिएंट में 5.1 के की क्षमता वाली बैटरी मिल जाएगी आज के समय में भारतीय बाजार में ये सबसे बड़ा बैट्री पैक के रूप में जाना जा रहा है। इसके अलावा इन दोनों मॉडल में डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टीएफटी डिस्पले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत से एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।