Mitsubishi Outlander Chrome की ये SUV मात्र 4 लाख रुपये में , मिलेगा 2360 cc का सॉलिड इंजन

अगर आप आने वाले समय में बढ़िया SUV लेना चाहते हैं तो आपको Mitsubishi Outlander Chrome की जानकारी कलेक्ट कर लेनी चाहिए क्योंकि ये कार न सिर्फ अट्रैक्टिव लुक के साथ आती है, बल्कि इसमें 2360 सीसी का सॉलिड इंजन भी दिया गया है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के पूरी डिटेल्स:

Mitsubishi Outlander Chrome का दमदार इंजन

Mitsubishi की ये SUV सॉलिड इंजन के साथ आती है। इसमें 2360 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है जो 226 nm का अधिकतम टॉर्क और 170 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी 5 सीटर है जिसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन का फीचर भी मिलेगा। बात करें इसके माइलेज की तो ये SUV 11.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है। 

मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

Mitsubishi की ये एसयूवी कंफर्ट और कन्वीनियंस के हिसाब से बहुत से एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें पावर विंडो, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, ट्रक लाइट, रियर रीडिंग लैंप, वैनिटी मिरर, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और कप होल्डर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। 

मात्र 4 लाख में अपना बनाएं

अब बात करें कीमत की तो फीचर्स को देखते हुए Mitsubishi Outlander Chrome की कीमत बेहद कम है। दरअसल कंपनी की तरफ से Mitsubishi Outlander के क्रोम वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू किया गया है, लेकिन इसके आखिरी एक्स शोरूम प्राइज की बात करें तो वो लगभग 20.55 लाख रुपए थी।

अगर आप Mitsubishi Outlander Chrome को सेकंड हैंड खरीदना चाहते हैं तो आप CarDekho वेबसाइट पर इसे मात्र 4लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी को अभी केवल 42,352 किलोमीटर चलाया गया है और गाड़ी पूरी तरह से अच्छी कंडीशन में है। इसे काफी अच्छे से मेंटेन किया गया है। CarDekho की वेबसाइट पर जाकर आप सीधे ओनर से बात कर सकते हैं और वहां से इसे कम कीमतों पर खरीद सकते हैं।