टोयोटा ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई पहचान बना चुकी है। इसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की न्यूज़ अक्सर सामने आती रहती हैं। इन दिनों Toyota Hilux से संबंधित न्यूज़ सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। ये EV थाईलैंड में असेंबल की जाएगी और शुरुआत में इसे केवल थाईलैंड में ही बेचा जाएगा, उसके बाद इसे एक्सपोर्ट किया जा सकता है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेलिंग
Toyota Hilux की डिटेल्स
आपको बता दे की थाईलैंड में जो भी कारें बिकती हैं वो ज्यादातर पिकअप ट्रक होते हैं। इस वजह से टोयोटा इस अवसर का पूरा फायदा उठाना चाहती है और Toyota Hilux के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर अपने प्रतिद्वंदियों के छक्के छुड़ाना चाहती है। मिल रही जानकारी के अनुसार टोयोटा हीलक्स को थाईलैंड में ही असेंबल किया जाएगा और इसकी बिक्री भी सबसे पहले थाईलैंड में ही की जाएगी।
कितनी होगा माइलेज
माइलेज की बात करें तो टोयोटा की तरफ से यह जानकारी पहले ही जारी कर दी गई थी कि Helux की रेंज लगभग 200 किलोमीटर तक हो सकती है। ये रेंज सुनने में कम लग सकती है लेकिन एक पिकअप इससे ज्यादा की रेंज नहीं दे सकता, क्योंकि ज्यादा रेंज के लिए बड़ी बैटरी की आवश्यकता होगी। अगर इसमें बड़ी बैटरी लगाई जाएगी तो मेनुअलिंग के साथ में अन्य समस्याएं पैदा हो सकती है।
क्या होंगे फीचर्स
Toyota Hilux के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स हो सकते हैं और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। ये नए मॉडल पर बेस्ड हो सकती है। हालांकि भी फीचर्स के बारे में टोयोटा की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।