Toyota जल्द ही मारुति सुज़ुकी की पार्टनरशिप में नई फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से लांचिंग की तारीख का खुलासा भी कर दिया गया है। आने वाली 3 अप्रैल 2024 को भारतीय मार्केट में Toyota Taisor नई SUV लॉन्च की जाएगी। टोयोटा और मारुति सुजुकी दोनों कंपनियों के कई मॉडल आपस में रीबैजिंग कर बेचे जाते हैं। इनमें शामिल है बलेनो-ग्लांजा, ग्रैंड विटारा-हाइक्रॉस और ब्रेज-अर्बन क्रूजर। आइये जानते हैं फीचर्स और तकनीक में क्या बदलाव किए गए हैं?
Toyota Taisor का नया लुक और स्टाइल
देखने में Toyota Taisor लगभग फ्रॉन्क्स की तरह होगी लेकिन बहुत से बदलावों के साथ इस कॉन्पैक्ट एसयूवी को लांच किया जा सकता है। इसमें नई एलइडी हेडलैंप्स, अलग तरह की ग्रिल और बेल्ट, एलइडी डीआरएल देखने को मिल सकता है। टोयोटा के लोगों पर क्रोम एक्सेंट भी मिलेगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी की तरफ से कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे ये दोनों कारें अलग-अलग दिखें। इसमें आपको बदले हुए टेल लैम्प्स के अलावा एलॉय व्हील्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
नए फीचर्स से लैस होगी Toyota Taisor SUV
नई Toyota Taisor एसयूवी के सभी फीचर्स लगभग फ्रॉन्क्स की तरह होंगे। इसमें स्टीयरिंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, हेडअप्स डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल हैं।
फ्रॉन्क्स की तरह ही दिखेगा केबिन
Toyota Taisor SUV के नए मॉडल का केबिन लगभग फ्रॉन्क्स के जैसा ही मिलेगा। इसका डैशबोर्ड और केबिन लेआउट एक जैसा है लेकिन इसका इंटीरियर नई थीम पर बेस्ड हो सकता है, जिससे ग्राहकों को फ्रेश फील मिले।
इंजन होगा पॉवरफुल
टेक्नोलॉजी की बात करें तो टोयोटा टाइजर में किसी भी तरह का टेक्निकल चेंज नहीं किया है। इसमें फ्रॉन्क्स वाले ही इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं– पहला इंजन होगा 1.0 लीटर K-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट का, जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। दूसरा इंजन है 1.2 लीटर K-सीरीज डुएल जेट ड्यूल VVT इंजन, जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
Toyota Taisor SUV की कीमत
Toyota Taisor SUV में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से वेरिएंट की घोषणा नहीं की गई है। अगले माह 3 अप्रैल 2024 को गाड़ी लॉन्च हो जाएगी। ऐसा अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपए हो सकती है।