Toyota Vellfire की बिक्री हुई धड़ाम, मार्च में मिले सिर्फ 38 ग्राहक

Toyota Vellfire का मार्च महीने का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। लगातार Vellfire की बिक्री घटती ही जा रही है। सालाना की बात करें तो मार्च 2023 से मार्च 2024 तक इस बिक्री में 84% की कमी आई है। पिछले महीने इस एमपीवी की सिर्फ 38 यूनिट ही बेची जा सकी। आईए जानते हैं क्या है सेलिंग रिपोर्ट–

Toyota Vellfire को छोड़कर सभी मॉडल की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री

आंकड़ों की माने तो टोयोटा वेलफेयर को छोड़कर टोयोटा के और सभी मॉडल जैसे कि रूमियन, फॉर्च्यूनर, ग्लैंजा, हायराइडर, इनोवा क्रिस्टा + हाइक्रॉस, कैमरी की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। मार्च के आंकड़ों की पर नजर डालें तो इनोवा क्रिस्टा + हाइक्रॉस के कुल 9900 मॉडल बेचे गए। हायराइडर की बात करें तो मार्च 2024 में इसकी 5,965 यूनिट बेची गई। फॉर्च्यूनर की 3,621 यूनिट्स बेची गई। इस तरह से देखा जाए तो इन सभी मॉडल में Toyota Vellfire की बिक्री काफी कम रही। 

चुनौतियाँ नही हो रही कम

पिछले साल की तुलना में इस साल इस एमपीवी की चुनौतियां भी बढ़ रही है क्योंकि हर महीने इसकी बिक्री घट रही है। फरवरी 2024 में Toyota Vellfire की 57 यूनिट बेची गई थी और मार्च 2024 में इसकी सिर्फ 38 यूनिट बेची गई। बिक्री में 33.33 प्रतिशत की कमी आई। 

क्या कहती हैं Toyota Vellfire की बीते 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

Toyota Vellfire की सबसे ज्यादा बिक्री दिसंबर 2023 में हुई इस महीने इस एमपीवी की 61 यूनिट्स बेची गई थी बात करें सबसे कम बिक्री की तो पिछले महीने मार्च 2024 में इसकी मात्रा 38 यूनिट की बेची जा सकी। नवंबर 2023 में इस एमपीवी की 53 यूनिट भेजी गई। जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक Toyota Vellfire की बिक्री में लगातार कमी आ रही है। 

क्यो घट रही है बिक्री

Toyota Vellfire की बिक्री घटने का कोई खास कारण दिखाई नहीं दे रहा लेकिन इसकी महंगी कीमत इसका एक प्रमुख कारण होगा। क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत है 1.20 करोड रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.30 करोड रुपए है। ये बहुत से लोगों के बजट के बाहर है। यही कारण हो सकता है कि दिन-ब-दिन इसकी बिक्री कम होती जा रही है।