TVS कंपनी की तरफ से गरीबों के लिए एक धमाकेदार इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया गया है, जिसका नाम है TVS Electric XL। इसके लांचिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है और कंपनी की तरफ से इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले सितंबर के महीने में इसकी लांचिंग हो जाएगी। जो लोग गरीब है या जिनका बजट ज्यादा नहीं है, उनके लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खास तौर पर तैयार किया गया है। आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स:
TVS Electric XL होगा लो प्राइस रेंज में लॉन्च
TVS XL के पेट्रोल मॉडल की कीमत की बात करें तो वो शुरू होती है 46000 रुपये से लेकिन TVS Electric XL की कीमत 20000 रुपये ज्यादा हो सकती है, यानि इसे लगभग 75000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। जबकि अभी हाल ही में लांच हुई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत है 69,990 रुपये।
ऐसा माना जा रहा है कि ये टीवीएस की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी और ये कड़ी टक्कर दे सकती है काइनेटिक ई लूना को।
कैसा होगा बैट्री पैक
TVS Electric XL के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी इंफोर्मेशन जारी नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 2W और 3W के बैट्री पैक एक साथ लांच किया जा सकता है। डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन फीचर्स में कुछ नया देखने को मिल सकता है। आपको बता दे इस समय टीवीएस की एक्सेल हंड्रेड सबसे सस्ती मोपेड पर है जिसमें आप काफी सामान रखकर यात्रा कर सकते हैं।
लो बजट रेंज वालों के लिए अच्छा विकल्प
TVS Electric XL के बारे में ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जिनके बजट ज्यादा नहीं है या जो लोग गरीब है उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आजकल के समय में इलेक्ट्रिक वाहन की जितनी डिमांड बढ़ रही है, उनकी प्राइसिंग भी उतनी ही बढ़ रही है और सबके लिए आसान नहीं होता है इन्हें खरीदना, इसलिए टीवीएस की तरफ से ये विशेष तौर पर गरीबों के लिए डिजाइन की गई है।