Kia EV9: किआ की ये अपकमिंग EV 15 मिनट में होगी फुल चार्ज, देगी 239 किमी का माइलेज

Kia EV9 जल्द ही आ रही है भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने। ये कोरियाई ऑटो दिग्गज का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा जो एडवांस्ड फीचर से लैस होगा। पिछले साल जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार को कॉन्सेप्ट फॉर्म में शो किया गया था। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार में कौन-कौन सी खासियतें मिल सकती हैं? 

Kia EV9 है सबसे बड़ी SUV

Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया भर में पेश की जाने वाली सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUVs में से एक है। इसकी लंबाई है 5 मीटर और एक बार चार्ज करने के बाद ये 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देती है। इतना ही नहीं इसमें कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। इस SUV के साथ फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी आता है, जो कम समय में इसे bफुल चार्ज कर देगा। 

आकर्षक डिजाइन 

Kia का ये मॉडल इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म(E-GMP) पर बेस्ड है। इसमें 122 इंच के व्हीलबेस के साथ-साथ 197 इंच की कुल लंबाई है। इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है इसी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में ये पॉपुलर EV है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Kia EV9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी कमाल के हैं। इसके केबिन में रोटेबल डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जिसका फैलाव ड्राइवर सीट से सेंटर पॉइंट तक है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 7-सीटर और 6-सीटर के विकल्प मिल जाएंगे और इसके साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ख्याल रखा गया है। 

किआ ईवी 9 के सेफ्टी फीचर्स

Kia EV9 में ग्राहकों की सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। इसमें चाइल्ड लॉक प्रोटेक्शन के साथ-साथ कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा, Electronic Stability Control(ESC), Electronic Breaking और Mutiple Airbags जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

बैटरी क्षमता

किआ EV9 की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्षमता है 99.8kwh। इसके साथ ही इसके वेरिएंट में Dual Varient RWD भी मिलेगा। इस SUV की बैटरी 397 hp की पावर और 616 lb-ft का टॉर्क जनरेट कर सकती है। 

किआ EV9 की कीमत

Kia EV9 SUV अभी भारत में लॉन्च नहीं की गयी है। बात करें कीमत की तो इस SUV कार के प्राइस की डिटेलिंग भी शेयर नहीं की गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Kia के EV9 SUV मॉडल की कीमत भारत में लगभग 80 लाख रुपए के आसपास(Ex-showroom) हो सकती है।