Vande Metro जुलाई से इन शहरों की बढायेगी शान, जानिए क्या होगा फेयर

Vande भारत देश की सबसे पॉपुलर ट्रेन है। अब Vande Metro का वर्जन भी तैयार किया जा चुका है। जुलाई में ये मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार रहेगी। इस ट्रेन से लोकल सफर का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। अन्य मेट्रो की तरह इस ट्रेन में भी लोग टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स–

Vande Metro में होंगे 12 कोच

मेट्रो रेलवे के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन अभी मेट्रो की पटरियों पर दौड़ेगी और फिर इसको मुंबई लोकल की जगह भी दी जाएगी। इतना ही अधिकारी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि ट्रेन 4,8,12 और 16 कोच वाली हो सकती है, लेकिन इसकी शुरुआत की जाएगी 12 कोच वाली ट्रेन से। दिल्ली मेट्रो की तरह प्रत्येक डिब्बे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसकी बेंच चौड़ी होगी। मेट्रो की तरह Vande Metro का टिकट लेकर यात्री इसमें यात्रा कर सकते हैं। इसे रिजर्व करने की जरूरत नहीं होगी ये ट्रेन लोकल यात्रा के लिए होगी। 

इन शहरों में दौड़ेगी Vande Metro ट्रेन

आने वाले समय में मुंबई में लोकल ट्रैवलिंग के लिए इसे चलाया जाएगा, जिससे मुंबई वासियों को काफी सहूलियत मिल जाएगी। इसके अलावा चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। इसका किराया कितना होगा अभी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये किराया आम आदमी के बजट में होगा, इतना तो तय हैं। हर व्यक्ति इसमें सफ़र कर सके, किराया उसी हिसाब से रखा जायेगा। बात करें स्पीड की तो वंदे भारत ट्रेन जैसे ही स्पीड होगी वंदे मेट्रो में। 

रोजाना करेगी इतने किलोमीटर की यात्रा

आपको बता दे बंदे मेट्रो को ऐसे शहरों में चलाया जाएगा जिनकी दूरी 100 किलोमीटर से कम हो। इस ट्रेन को दिन में 4 से 5 बार चलाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री इसमें सफ़र कर सकें। ये ट्रेन जॉब करने वाले और स्टूडेंट के लिए काफी सहूलियतें लायेगी।