VinFast Klara S कर देगा ओला की छुट्टी, मिलेगी 194 किमी की रेंज, जाने क्या है नया

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसके पीछे का कारण है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें। दरअसल इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना लोगों को पेट्रोल स्कूटर से सस्ता पड़ता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें इतनी अधिक होती है कि हर कोई इन्हे अफोर्ड नहीं कर पाता। अगर आप सस्ते बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश कर रहे हैं तो VinFast Klara S आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें न सिर्फ बेहतरीन फीचर्स है बल्कि इसकी रेंज भी अच्छी है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स–

VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा भारत में लॉन्च

VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्द वियतनाम की कंपनी VinFast भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने तमिलनाडु में एक बिलियन डॉलर से भी ज्यादा इन्वेस्ट करने का डिसीजन लिया है। जहां पर कम्पनी अपना EV बैटरी प्लांट को स्थापित करेगी। कंपनी ये भी क्लेम कर रही है कि इस स्कूटर की बैटरी पर 12 साल की वारंटी दी जाएगी। यानि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इस स्कूटर में काफी कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

VinFast Klara S की बैटरी होगी दमदार

VinFast के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बहुत ही पावरफुल होने वाली है। इस बैटरी पर कंपनी की तरफ से 12 साल की वारंटी मिलेगी। सिंगल चार्ज में आप इस बैटरी से 200 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं। 

VinFast Klara S की दमदार मोटर

VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको न्यू जनरेशन की मोटर देखने को मिल सकती है। ये कम पावर कंज्यूम करेगी और ज्यादा रेंज देगी। इस मोटर में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। मोटर इतनी शक्तिशाली है कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 78 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा सकते हैं। 

क्या होगी कीमत? 

अभी VinFast Klara S को कंपनी की तरफ से लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन ऐसा अनुमान है कि जल्द ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा। VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन भी इंडिया में होगा इस वजह से इस स्कूटर की कीमत कम हो सकती है। भारत में VinFast Klara S की कीमत एक लाख रुपये के आस पास हो सकती है। वियतनाम में इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय रूपों के हिसाब से 1,18000 रुपये है।