Volkswagen Polo की स्पोर्ट्स एडिशन वाली ये कार अभी भी कर रही है लोगों के दिलों पर राज, ये हैं एडवांस फीचर्स

Volkswagen के फीचर्स के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। 2024 की ये बेहतरीन हैचबैक गाड़ी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसके माइलेज के साथ-साथ इसकी इंजन क्षमता भी काफी पावरफुल है और ये गाड़ी बजट में भी आती है। इसलिए आपको एक परफेक्ट Combo देखने को मिल जाएगा Volkswagen Polo के GT TSI Sport Edition में। 

Volkswagen Polo के GT TSI Sport Edition की इंजन क्षमता

Volkswagen Polo के GT TSI Sport Edition वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता है 103.5 bhp और ये 175 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। 

दमदार माइलेज

Volkswagen Polo के GT TSI Sport Edition में 165 म का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा। टैंक कैपेसिटी के अकार्डिंग आप 45 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं। बात करें माइलेज की तो इसका माइलेज है 17.31 किलोमीटर प्रति लीटर। 

पॉवरफुल फीचर्स से लैस है Volkswagen Polo का GT TSI Sport Edition

Volkswagen Polo के इस वेरिएंट में काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि आपको इसमें एडजेस्टेबल स्टीयरिंग के साथ-साथ पावरफुल स्टीयरिंग भी देखने को मिल जाएगी। एयर कंडीशनर, हीटर, एयर क्वालिटी कंट्रोल, पावर विंडो, वैनिटी मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कप होल्डर, और कीलेस एंट्री जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे। 

क्या है वास्तविक कीमत? 

बात करें वास्तविक कीमत की तो जब कंपनी ने Volkswagen Polo के GT TSI Sport Edition मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था तो इसकी आखिरी एक्स शोरूम कीमत थी 9.71 लाख रुपए। अभी कंपनी की तरफ से ये गाड़ी डिस्कंटीन्यू की जा चुकी है और इसका प्रोडक्शन भी नहीं हो रहा है, इसलिए आप इसका नया मॉडल तो नहीं खरीद सकते, लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल सस्ती कीमतों के साथ खरीद सकते हैं। 

Volkswagen Polo GT TSI Sport Edition को ख़रीदे मात्र 4 लाख रुपये में

CarDekho वेबसाइट पर ये गाड़ी मात्र चार लाख रुपए में लिस्ट की गई है। इस गाड़ी को फर्स्ट ओनर ने लिस्ट किया है। इसके साथ ही गाड़ी के विषय में सारी जानकारी भी उसने वेबसाइट पर शेयर की है। इस गाड़ी को कल 44,352 किलोमीटर चलाया गया है और गाड़ी बिल्कुल फ्रेश कंडीशन में है। पूरी जानकारी के लिए आप CarDekho वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीधे कार ओनर से बात कर सकते हैं।