Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार होगी आपकी छोटी सी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन, कीमत भी है कम, जानिए डिटेल्स

आजकल के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ चुकी है। ये कारें चलाने में काफी किफायती रहती है क्योंकि एक बार खरीदने के बाद इसमें बार-बार पेट्रोल-डीजल के झन्झट से मुक्ति मिल जाती है। अगर आपका बजट कम है और आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार मात्र 2 लाख रुपये के बजट में मिल जाएगी। ये देखने में टाटा नैनो जैसी लगती है, लेकिन इसमें फीचर्स बहुत दमदार है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग:

Yakuza Karishma की बैटरी और माइलेज रेंज

Yakuza Karishma में 60V 45Ah का बैटरी पैक मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें टाइप टू चार्जर का चार्जिंग पावर सिस्टम दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करके आप इससे 60 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकते हैं। इस कार में आपको नॉर्मल शॉक अब्जॉर्बर भी मिल जाएंगे। 

मोटर है दमदार

Yakuza Karishma के मोटर की बात करें तो इसमें आपको 125 वाट की दमदार मोटर मिल जाएगी। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस मोटर पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इस मोटर के जरिए आप इस कार को 25 से 30 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड के साथ चला सकते हैं। 

मिलेंगे कमाल के फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Yakuza Karishma की इलेक्ट्रिक कार में फॉरवर्ड और रिवर्स मोड का चुनाव करने के लिए रोटरी गियर नॉब, पावर स्टीयरिंग, स्मॉल डिजिटल स्क्रीन, पावर विंडो, ऑडोमीटर, और स्टार्ट अप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कार के पीछे की तरफ आपको इसमें ग्लास ब्लैक ग्रिल ,एक एग्जास्ट, हेडलाइट पर एलइडी डीआरएल और दो हाइलोजन बल्ब जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

क्या है कीमत

Yakuza Karishma की कीमत की बात करें तो इसे कम कीमतों पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है ताकि हर भारतीय इलेक्ट्रिक कार खरीद सके। आपकी छोटी फैमिली के लिए ये कार काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसे 1,75000 रुपये की कीमत के साथ लांच किया गया है।