Citroen My Ami Buggy EV को हाल ही में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंपनी की तरफ से लांच किया गया है। ये नई इलेक्ट्रिक कार काफी तगड़े फीचर्स से लैस है। ऐसा माना जा रहा है ये टाटा नैनो की छोटी बहन हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक कार देखने में जितनी छोटी है, इसके फीचर्स उतने ही दमदार हैं। इसे अभी तक केवल 10 से ज्यादा देशों में उतारा गया है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स–
Citroen My Ami Buggy EV में है तगड़ी बैटरी
Citroen My Ami Buggy EV की बैटरी पावर की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इसकी बैटरी की क्षमता है 5.4 किलो वाट यह 8 एचपी की मोटर के साथ आती है बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक बार फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक व्हीकल से आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं।
डिजाइन है शानदार
Citroen कंपनी ने इस EV को तैयार करते समय ग्राहकों के इंटरेस्ट का भी ध्यान रखा है। कंपनी ने इसे रग्ड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल की तौर पर मार्केट में लॉन्च किया है। ये खाकी और ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ लोगों का दिल चुरा रही है। इसकी रेंज भी काफी पावरफुल है और उसकी टॉप स्पीड जानकर आप दंग रह जाएंगे।
क्या है टॉप स्पीड
एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 74 किलोमीटर की रेंज तय कर सकते हैं। बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये इलेक्ट्रिक व्हीकल 45 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ सड़कों पर सरपट पर दौड़ सकता है।
क्या है कीमत
बात करें कीमत की Citroen की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत मार्केट में 13,029 डॉलर यानि भारतीय रूपों में 1078000 एक्स शोरूम है।