KTM 200 Duke के धमाकेदार फीचर्स जान कर रह जाएंगे दंग, मिलेगा 200cc का दमदार इंजन

KTM 200 Duke का आकर्षक लुक युवाओं की पहली पसंद बन चुका है।  इसकी मस्कुलर बॉडी और दमदार पावर काफी पसंद की जाती है। ये बाइक 200cc से 356 cc के सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध है। इसमें बड़े साइज के फ्यूल टैंक के साथ-साथ बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेलिंग–

KTM 200 Duke की इंजन क्षमता

KTM 200 Duke में 199.5cc का  पावरफुल इंजन दिया गया है। ये इंजन 24.67 bhp पावर पर 19.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी जुड़ा हुआ है। इसका फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का है, ये एक बड़ा फ्यूल टैंक है। मात्र 8 सेकंड में ये बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पड़कर हवा में बातें कर सकती है। 

फीचर्स 

KTM 200 Duke में फ्रंट की तरफ USD फॉक्स और रियर की तरफ प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक की यूनिट दी गई है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है। इसके फीचर्स काफी दमदार है और ये एक स्पोर्टी लुक देती है। 

KTM 200 Duke की कीमत

बात करें बाइक की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत है लगभग 1.97 लाख रुपए। कीमत और डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स के लिए आपके नजदीकी शोरूम जाकर संपर्क कर लेना चाहिए। अगर आप एक साथ इतना बजट Afford नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके EMI ऑफर के बारे में भी पता कर सकते हैं।