देश का प्रीमियम E-Scooter ब्रांड है Ola। लॉन्च होते ही कम्पनी के E_Scooters जो लोकप्रियता हासिल करते हैं वो वास्तव में काबिले तारीफ है। Ola का सबसे सस्ता एंट्री लेवल का स्कूटर है Ola S1X 2kw। ये स्कूटर किफायती कीमतों पर आप खरीद सकते हैं। इसमें आपको न सिर्फ लंबी रेंज मिलेगी बल्कि इसकी मोटर भी काफी पावरफुल है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। आईए जानते हैं डिटेल्स–
Ola S1X 2kw की परफॉर्मेंस
Ola S1X 2kw ओला का बेस मॉडल है जिसका लुक काफी स्टाइलिश और परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी है। इसमें कंपनी की तरफ से 2700 वाट की पावरफुल बीएलडीसी मोटर दी गई है और 2 किलो वाट ‘का लिथियम आयन बैट्री पैक। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80000 किलोमीटर की लंबी वारंटी के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 8 साल की वारंटी भी दी गई है।
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Ola S1X 2kw
Ola S1X 2kw में डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स भी काफी ज्यादा टॉप क्वालिटी के हैं। इसके फ्रंट प्रोफाइल में हैलोजन हेडलैंप देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप ऑटोमेटेड जैसी जरूरी इनफॉरमेशन प्राप्त की जा सकती है। इसके हायर वेरिएंट में एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के एक्स्ट्रा फीचर भी आपको देखने को मिल जाएंगे। Ola S1X 2kw मॉडल में सीट के नीचे यूटिलिटी बॉक्स का फीचर भी दिया गया है जिसमें छोटे-मोटे सामान को स्टोर कर सकते हैं।
क्या है कीमत
Ola S1X 2kw की एक्स शोरूम कीमत है 76,230 रुपये लेकिन आप इसे मात्र 7,630 रुपये का डाउन पेमेंट करके हर महीने की 2,464 रुपये की ईएमआई के साथ इसे खरीद सकते हैं। ये EMI 36 महीनों के लिए देनी पड़ेगी, जिस पर 9.5% का ब्याज दर भी लगेगी।