आज से मई का महीना शुरू हो रहा है। ये महीना अपने साथ कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। 1 May 2024 की शुरुआत से ही ये बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर की नई दरें हो या सेविंग अकाउंट से जुड़े नियम, हर किसी में चेंज देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं 1 मई 2024 से किन-किन वित्तीय नियमों में बदलाव किए गए हैं?
पड़ेगा बजट पर सीधा असर
मई महीने की शुरुआत से जिन नियमों में बदलाव लिए किए गए हैं उनका सीधा असर जनता की जेब और उनके बजट पर पड़ सकता है। ये नियम सिलेंडर की कीमत और सेविंग अकाउंट से जुड़े हैं। एलपीजी सिलेंडर के कीमतों की नई अपडेट जारी हो चुकी है।
LPG सिलेंडर की नई कीमत
LPG सिलेंडर के की नई कीमत अपडेट की जा चुकी है जिसके तहत कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों की तरफ से कटौती की गई है। ये कटौती 19 रुपए की है। रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार दूसरे महीने सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। वहीं घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। व्यापारी लोगो को सिलेंडरों की कीमत में हुई कटौती से काफी राहत मिल सकती है।
बढ़ गए हैं इन बैंको के सेविंग अकाउंट के चार्ज
अगर आपका सेविंग अकाउंट येस बैंक या फिर आइसीआइसीआइ बैंक में है तो इनके सेविंग अकाउंट के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से चेक बुक, स्टॉप पेमेंट चार्ज और आइएमपीएस ट्रांजैक्शन में बदलाव किया गया है। शहरी क्षेत्र के लिए डेबिट कार्ड पर लगने वाली एनुअल फीस को ₹200 और ग्रामीण इलाकों के लिए इस फीस को 99 रुपए कर दिया गया है।
बात करें यस बैंक की तो इस बैंक की तरफ से मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया गया है। जिन खाताधारकों ने प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट लिया था उनका मिनिमम एवरेज बैलेंस ₹50000 होगा और अधिकतम चार्ज ₹1000 का लग सकता है। वही प्रो प्लस अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस ₹25000 होगा और इसका मैक्सिमम चार्ज है 750 रुपए। आप यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हुए बदलाव की डिटेल्स देख सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई FD की डेडलाइन
बात करें बैंकिंग सेक्टर की तो देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर FD में इन्वेस्टमेंट की डेडलाइन 10 May 2024 कर दी है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज लाभ दिया जाता है।