Atal Pension Scheme: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने ₹10000 की पेंशन, बस खुलवा लें ये अकाउंट

Atal Pension Scheme: अगर आप भी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आप और आपके पति/पत्नी दोनों को आर्थिक रूप से कोई भी प्रॉब्लम ना हो तो आपको इस सरकारी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहिए। इसके बाद आप हर महीने पेंशन पा सकते हैं। इस स्कीम के तहत पति और पत्नी दोनों को लाभ मिलता है, इसके लिए आपके पास सरकारी नौकरी का होना जरूरी नहीं है। बिना नौकरी वाले लोग भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। जिस सरकारी स्कीम की हम बात कर रहे हैं उसमें आपको हर महीने बस 210 रुपए का योगदान देना होगा। उसके बाद आपके 60 वर्ष पूरा होने के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। आइये जानते हैं इस सरकारी स्कीम की पूरी डिटेल्स-

जानिए क्या है Atal Pension Scheme? 

बहुत लोग होते हैं जिनकी प्राइवेट नौकरी होती है, उन पर रिटायरमेंट के बाद आने वाली परेशानी को रोकने के लिए अटल पेंशन स्कीम की शुरुआत की गई। इस स्कीम के तहत 18 से 40 वर्ष का कोई भी व्यक्ति अकाउंट Open करवा कर इस स्कीम का लाभ ले सकता है। अकाउंट बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जाता है। 

Atal Pension Scheme के लाभ

अटल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए निवेश करता को 60 वर्ष की आयु तक रेगुलर रूप से निवेश करना होता है, इसके बाद मंथली पेंशन की फिक्स रकम निवेशकर्ता को मिलना शुरू हो जाती है। ₹1000 से ₹5000 के बीच में पेंशन दी जाती है। पेंशन टेन्योर के आधार पर मिलती है। इनकम टैक्स की धारा 80CCD के तहत Atal Pension Scheme पर छूट मिलती है। इसके अलावा इसमें 2 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। 

पति और पत्नी दोनों को मिलेगी कुल ₹10000 की पेंशन

अगर आप अटल पेंशन स्कीम के तहत 18 वर्ष की आयु से निवेश करना शुरू करते हैं और पति-पत्नी दोनों इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 60 साल होने के बाद 5-5 हज़ार रुपये के आधार पर आपको ₹10000 मंथली मिलेंगे। आपको स्कीम में सिर्फ 210 रुपए का निवेश करना होगा। 

अगर आप भी अपनी वृद्धावस्था को खुशहाल बना चाहते हैं तो आपको भी इस तरह की स्कीम में निवेश करना चाहिए, ताकि आप वृद्धावस्था के दौरान आर्थिक रूप से परेशान ना हो।