Home Loan Tips: घर खरीदने के लिए लोन लेते समय ध्यान रखें ये काम की टिप्स

Home Loan Tips: घर खरीदना हर एक व्यक्ति का सपना होता है लेकिन आजकल घर इतने महंगे हैं कि उन्हें खरीदने के लिए होम लोन लेना पड़ता है। अगर आप खुद का घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, ये बातें बहुत महत्वपूर्ण है और होम लोन लेते समय इन टिप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए:

क्रेडिट स्कोर का रखे ख्याल

होम लोन आसानी से मिले इसके लिए बहुत जरूरी है आपका क्रेडिट स्कोर हाई होना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक का है तो आपको आसानी से होम लोन मिल जाएगा। कम क्रेडिट स्कोर होने पर होम लोन लेने में समस्या हो सकती है। क्रेडिट स्कोर सही रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी EMI समय पर ही चुकाएँ। अगर आपका कोई लोन चल रहा है तो उसे समय से पहले ही पूरा कर दें। 

बजट का रखें ध्यान

होम लोन लेते समय अलग-अलग बैंक से होम लोन की बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए और अपने बजट के अनुसार ही होम लोन लेना चाहिए। बजट से ज्यादा होम लोन लेने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपने बजट के मुताबिक लोन लेते हैं तो आपको सिर्फ उन पैसों का इंतजाम करना होगा जिन्हें आप आसानी से चुका सकें आपके ऊपर अतिरिक्त प्रेशर नहीं पड़ेगा। 

Agreement का रखे ख्याल

लोन लेते समय आपके और बैंक के बीच में जो भी एग्रीमेंट साइन होता है उसे सही से पढ़ें और छोटी-छोटी बातों को चेक कर लें, इसके बाद ही एग्रीमेंट को साइन करें। होम लोन लेते समय बैंक की पात्रता के बारे में भी पता लगा लें और उसी हिसाब से होम लोन लें। 

लोन टेन्योर को कम रखें

कोशिश करें कि लोन के चुकाने की अवधि को कम रखें क्योंकि जितना ज्यादा लोन टेन्योर होगा, आपकी ईएमआई तो छोटी हो जाएगी लेकिन आपको ब्याज के तौर पर ज्यादा रकम बैंक को देनी होगी। जितनी कीमत का मकान खरीदना हैं उसमें से कम से कम 20 फीसदी का डाउन पेमेंट कर दें। जितना ज्यादा डाउन पेमेंट करेंगे उतनी कम रकम आपको लोन के तौर पर अदा करनी होगी।