LIC Scheme बहुत ही बेनिफिशियल होती है, जिसमें शानदार रिटर्न दिया जाता है। आज हम आपको ऐसी LIC Scheme के बारे में बताएंगे जिसमें रिटर्न भी तगड़ा है और आपकी सेविंग भी अच्छी होगी। इस स्कीम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं को भी लाभ दिया जाता है, इसमें निवेश करने के लिए ज्यादा धनराशि की आवश्यकता नहीं होती और थोड़े पैसों के निवेश से आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी, जिसमें हर रोज आपको मात्र 45 रुपए की सेविंग करनी होगी और आप 25 लाख का फंड जमा कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे
LIC Scheme, छोटी सी सेविंग मिलेगा तगड़ा लाभ
अगर आप अपने लिए मोटा फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी लेनी चाहिए, जिसमें आपको कम प्रीमियम देना होगा और आप अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। ये एक प्रकार की टर्म पॉलिसी होती है। आपको एक निश्चित समय तक इसमें प्रीमियम जमा करना होगा और इसके बाद आपको पॉलिसी का लाभ मिलेगा। इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर को एक नहीं बल्कि बहुत से बेनिफिट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस स्कीम में कम से कम 1 लाख रुपए का सम एश्योर्ड भी मिलता है। इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई भी लिमिट नहीं है।
कैसे ₹45 के निवेश से इकट्ठा होगा 25 लाख रुपए का फंड
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के तहत आपको तकरीबन हर महीने 1358 रुपए का निवेश करना होगा, इसके बाद आप 25 लाख रुपए का फंड प्राप्त कर सकते हैं। 1358 रुपए मंथली निवेश के लिए आपको रोजाना 45 रुपए जोड़ने होंगे। आप इसे एक लांग टर्म पॉलिसी के रूप में देख सकते हैं। इसमें आपको 35 सालों तक निवेश करना है। मेच्योरिटी के बाद आपको 25 लाख रुपए की रकम मिलेगी।
मिलेगा तगड़ा बोनस
एलआईसी की इस स्कीम में हर साल 16,300 रुपये का निवेश करना है, आपको ये निवेश 35 साल तक करना है। आप कुल मिलाकर 57,500 रुपये जमा कर लेंगे। पॉलिसी के टर्म के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए तक का होगा। मैच्योरिटी के बाद आपको इस धनराशि में रिविजनरी बोनस और फाइनल बोनस रुपए ऐड करके दिया जाएगा। रिविजनरी बोनस होगा 8.60 लाख रुपए और फाइनल बोनस होगा 11.50 लाख रुपए। आपको बता दे LIC जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, इसके लिए जरूरी है कि आपकी पॉलिसी 15 वर्ष की हो चुकी हो।
मिलेगा ढेर सारे टैक्स बेनिफिट का लाभ
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में बहुत से टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं। इसमें चार प्रकार के राइडर्स दिए जाते हैं। एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर और एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर जैसे बेनिफिट इस पॉलिसी में शामिल है। अगर किसी भी वजह से पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी का लाभ भी मिलता है।