Kotak Mahindra Bank देश का जाना माना बैंक है जिसकी तरफ से बीते मंगलवार को ये स्पष्ट किया गया कि बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मणियन ने इस्तीफा दे दिया गया है। इसके बाद से ही लोगों में उत्सुकता है कि आखिर मणियन ने प्रमोशन के बाद ऐसा कदम क्यों उठाया? आइये जानते हैं–
RBI की तरफ से लगाए गए थे प्रतिबंध
केवीएस मणियन निजी क्षेत्र के अनुभवी ऋण दाता है जिन पर RBI ने ग़ंभीर व्यवसायिक प्रतिबंध लगाए थे, इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि बैंक के टेक आर्किटेक्चर में चल रही प्रॉब्लम्स की वजह से आरबीआई ने नए क्रेडिट कार्ड बेचने पर प्रतिबंध लगाया था।
क्यों दिया केवीएस मणियन ने अपने पद से इस्तीफा
बैंक ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट दिया जिसके मुताबिक केवीएस मणियन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वो वाणिज्यिक, उपभोक्ता, निजी और थोक बैंकिंग सहित विभिन्न व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे थे। इस्तीफा देने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का दया था कि केवीएस मणियन किसी छोटे प्रतिद्वंदी बैंक के प्रमुख बन सकते हैं। इतना ही नहीं उनके संबंध में ये खबरें भी आ रही थी कि वो कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और MD का पद संभाल सकते हैं, इसके बाद वो उदय कोटक की जगह ले लेंगे।
कौन संभालेगा केवीएस मणियन का पद
बैंक की तरफ से ये भी जानकारी दी गयी कि अब केवीएस मणियन की जगह उप प्रबंधक निदेशक शांति एकंबरम उन सभी कामों को संभालेंगे जिनकी देखरेख केवीएस मणियन करते थे। एकंबरम अब इंवेस्टमेंट बैंकिंग, Asset Reconstruction और official equity का कार्यभार संभालेंगे।