हाल ही में एक न्यूज़ अपडेट आई थी कि आरबीआई, वित्त मंत्रालय और सेबी जैसे वित्तीय नियामक मिलकर एक कमेटी का निर्माण कर रहे हैं, जिसका मुख्य काम होगा इस बात का पता लगाना कि फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में इन्वेस्टर्स कैसे दिवालिया होते चले जा रहे हैं? इतना ही नहीं ये कमेटी इस बात का भी पता लगाएगी की क्या इन्वेस्टर्स Personal Loan लेकर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो ये स्थिति चिंताजनक है आईए जानते हैं कैसे-
Personal Loan की बढ़ती ग्रोथ है चिंता जनक
बीते कुछ वर्षों में पर्सनल लोन की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है। दरअसल पर्सनल लोन देते समय ज्यादा गारंटी की आवश्यकता नहीं होती और बैंक या वित्तीय संस्थान इस बात की चेकिंग नहीं करता कि ग्राहक पैसों का क्या करेंगे। इसलिए इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि ग्राहक ने पर्सनल लोन की रकम का क्या किया? उधर दूसरी तरफ युवा इन्वेस्टर्स शेयर बाजार के कारोबार में ज्यादा से ज्यादा शामिल हो रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि क्या वो पर्सनल लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो शेयर बाजार में पर्सनल लोन से निवेश करना कितना सही है और इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं आईए जानते हैं।
Personal loan लेकर ट्रेडिंग करना कितना सही है
अगर आप नए इन्वेस्टर हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा कि आप अपनी सेविंग को ही शेयर बाजार में निवेश करें। हालांकि पिछले कुछ समय से बहुत से शेयरो ने अच्छा खासा रिटर्न दिया है। ZOMATO जैसे स्टॉक पर पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स को पिछले एक साल में 250 फ़ीसदी रिटर्न मिला है। अगर आप पर्सनल लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो इससे आपको फायदा हो सकता है, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि फायदा होगा या नहीं। इस तरह से ये जुएं की तरह होगा। अगर आपका दांव सही साबित होता है तो आपको फायदा हो जाएगा और अगर गलत साबित हो जाएगा तो आप इस बात को ध्यान में रखें कि आप अपना लोन कैसे चुकाएंगे।
Personal Loan एक असुरक्षित लोन है इसलिए इस पर बैंक तगड़ा ब्याज भी वसूलते हैं। SBI की तरफ से पर्सनल लोन पर 11% से 14% तक ब्याज लगाया जाता है। वहीं कुछ बैंक 10% से 20% तक ब्याज दरें लगती हैं। अगर आपका रिटर्न 10 प्रतिशत से कम है तो आपको ब्याज तो अपनी जेब से देना होगा।
अगर कोई निवेशक पहले से ही शेयर बाजार में उचित निवेश कर रहा है और उसे तगड़ा रिटर्न मिल रहा है, तभी वो पर्सनल लोन लेकर निवेश करें तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है।